Ranji Trophy 2025-26: रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के पहले दो मैचों के लिए बिहार टीम का ऐलान कर दिया गया और 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। बिहार को इस सीजन का पहला मैच 15 अक्टूबर से अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेलना है। बिहार टीम को इस बार प्लेट ग्रुप में रखा गया है। वहीं इस टीम का कप्तान शकिबुल गनी को बनाया गया है।
वैभव सूर्यवंशी बने टीम के उप-कप्तान
वैभव सूर्यवंशी रणजी ट्रॉफी सीजन के पहले दो मैचों में कप्तान सकीबुल गनी की टीम के उप-कप्तान होंगे। प्लेट ग्रुप में शामिल बिहार अपने अभियान की शुरुआत पटना में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ करेगा और फिर 25 अक्टूबर से नाडियाड में मणिपुर से भिड़ेगा। वैभव इन दिनों कमाल की लय में हैं और इस रणजी सीजन से ठीक पहले वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे जहां उन्होंने ब्रिस्बेन में पहले यूथ टेस्ट मैच में 78 गेंदों पर शतक लगाया था और ऑस्ट्रेलिया में खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने 3 पारियों में 133 रन बनाए थे और भारत ने इस यूथ टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराया था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले 3 यूथ वनडे मैचों की सीरीज में वैभव सूर्यवंशी ने तीन मैचों में 124 रन (तीसरा सबसे ज्यादा) बनाए जिसमें दूसरे मैच में 68 गेंदों में 70 रन की पारी भी शामिल थी। भारत ने तीन मैचों की यूथ वनडे सीरीज़ में 3-0 से ऑस्ट्रेलिया का क्लीन स्वीप किया था। वैभव सूर्यवंशी इस साल जून-जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैचों की सीरीज में जबरदस्त फॉर्म में थे। पांच मैचों में उन्होंने 174.01 के शानदार स्ट्राइक रेट से 355 रन बनाए और सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे। हालांकि इसके बाद ड्रॉ हुई दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में उन्हें संघर्ष करना पड़ा और चार पारियों में वे केवल 90 रन ही बना पाए थे।
आगामी रणजी ट्रॉफी सीजन वैभव सूर्यवंशी के लिए लाल गेंद वाले क्रिकेट में अपनी काबिलियत साबित करने का एक मौका होगा, एक ऐसी चुनौती जिससे उन्हें अभी तक पार पाना बाकी है। पिछले दो सीजन में बिहार के लिए 5 प्रथम श्रेणी मैचों में सूर्यवंशी ने 10 की औसत से केवल 100 रन बनाए हैं, और उनका सर्वोच्च स्कोर 41 रहा है।
बिहार रणजी ट्रॉफी टीम (पहले दो मैचों के लिए)
पीयूष कुमार सिंह, भाष्कर दुबे, सकीबुल गनी (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी (उपकप्तान), अर्नव किशोर, आयुष लोहारूका, बिपिन सौरभ, अमोद यादव, नवाज खान, साकिब हुसैन, राघवेंद्र प्रताप सिंह, सचिन कुमार सिंह, हिमांशु सिंह, खालिद आलम, सचिन कुमार।