Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन की शुरुआत (15 अक्टूबर से) में सिर्फ कुछ दिन ही शेष बचे हैं, लेकिन बिहार के पास इस सीजन के लिए टीम चुनने के लिए चयनकर्ता ही नहीं हैं। सीनियर चयन पैनल में तीन पद खाली हैं और सिर्फ दो चयनकर्ताओं के साथ बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) इस घरेलू टूर्नामेंट के लिए टीम चुनने की स्थिति में नहीं है। इस बेहद खराब स्थिति ने वैभव सूर्यवंशी जैसे होनहार खिलाड़ियों के भविष्य को अधर में लटका दिया है।
बिहार रणजी टीम का अब तक नहीं हुआ चयन
बीसीए अधिकारियों के मुताबिक एसोसिएशन ने तीनों रिक्त पदों को भरने के लिए बीसीसीआई से औपचारिक रूप से अनुमति मांगी है। बीसीए के महाप्रबंधक (प्रशासन) नीरज सिंह ने कहा कि 29 सितंबर को होने वाली आम बैठक के बाद प्रक्रिया लगभग पूरी हो जाएगी लेकिन समय कम है। टीओआई के मुताबिक नीरज सिंह ने कहा कि 29 सितंबर से 7 अक्टूबर के बीच चयनकर्ताओं के खाली पदों सहित सभी मामलों पर चर्चा हुई थी। बीसीसीआई द्वारा अगले 2-3 दिनों में चयनकर्ताओं की नियुक्ति की घोषणा करने की उम्मीद है।
इस बीच खाली पदों के लिए बहुत कम उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, जिससे 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले नए घरेलू सत्र को देखते हुए स्थिति और भी गंभीर हो गई है। आपको बता दें कि इस बार बिहार को प्लेट ग्रुप में रखा गया जिसमें जिसमें अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम की टीमें हैं। बिहार को अपना पहला मुकाबला 15 तारीख से अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मोइन-उल-हक स्टेडियम, पटना में ही खेलना है।