Ranji Trophy 2025-26: रणजी ट्रॉफी 2025-26 के छठे चरण के मुकाबले में छत्तीसगढ़ के खिलाफ पहली पारी में दिल्ली का प्रदर्शन खराब रहा और ये टीम पहली पारी में 216 रन पर सिमट गई। विकेट के पतझड़ के बीच दिल्ली के मध्यक्रम के बैटर आयुष दोसेजा की नाबाद शतकीय पारी के दम पर दिल्ली का स्कोर 200 के पार पहुंच पाया जबकि इस टीम ने एक समय पर अपने 9 विकेट 119 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे।

वैभव, प्रियांश, आयुष बदोनी का नहीं चला बल्ला, आयुष दोसाजे ने लगाया शतक

दिल्ली के लिए इस टीम के मध्यक्रम के बैटर आयुष दोसाजे ने 171 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से नाबाद 104 रन की पारी खेली और टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। इस मुकाबले की पहली पारी में दिल्ली की बल्लेबाजी काफी खराब रही और टीम के ज्यादातर बल्लेबाजों ने छ्त्तीसगढ़ के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए। आयुष दोसाजे के अलावा दिल्ली के लिए मनी ग्रेवाल ने 35 रन, प्रणव राजवंशी ने 17 रन जबकि सुमीत माथुर ने 13 रन की पारी खेली।

सूर्यकुमार यादव ने 1774 दिन में खेले 100 टी20 इंटरनेशनल मैच, तोड़ दिया बाबर आजम का यह महारिकॉर्ड

इस के शीर्ष क्रम के ज्यादातर बैटर रन बनाने में सफल नहीं हो पाए जिसमें ओपनर प्रियांश आर्या ने 9 रन की पारी खेली जबकि दूसरे ओपनर सनत सांगवान ने सिर्फ 8 रन बनाए। इसके अलावा तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए वैभव कांडपाल के बल्ले से 4 रन निकले जबकि चौथे नंबर पर खेलने आए टीम के कप्तान आयुष बदोनी ने भी निराश किया और उन्होंने 18 गेंदों पर 8 रन की पारी खेली। छत्तीसगढ़ के लिए देव आदित्य सिंह और सहबान खान ने 3-3 विकेट लिए।

श्रेयस आउट, अगर अक्षर नहीं खेले तो कौन? न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे T20I के लिए AI ने चुनी भारत की दमदार प्लेइंग 11