Ranji Trophy 2025-26: रणजी ट्रॉफी 2025-26 के एलीट ग्रुप डी के मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ हैदराबाद के कप्तान तिलक वर्मा का बल्ला पहली पारी में नहीं चला और वो डक पर यानी बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इस मैच में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक हैदराबाद ने 7 विकेट पर 400 रन बना लिए थे और दिल्ली से अभी 129 रन पीछे थी।
इस मैच में तिलक वर्मा ने टॉस जीता था और फिर बैटिंग करने का फैसला किया था, लेकिन दिल्ली ने पहली पारी में कमाल की बल्लेबाजी की और सनत सांगवान और आयुष दोसेजा की दोहरे शतकीय पारी के दम पर 4 विकेट पर 529 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और पारी की धोषणा कर दी।
तिलक का नहीं खुला खाता, तन्मय ने लगाया शतक
दिल्ली के खिलाफ पहली पारी में हैदराबाद के लिए पारी की शुरुआत तन्मय के साथ राहुल सिंह ने की। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी हुई और फिर राहुल 35 रन पर आउट हो गए। अनिकेत ने 87 रन की शानदार पारी खेली जबकि कप्तान तिलक वर्मा डक पर आउट हो गए। वरुण गौड़ ने भी 57 रन बनाए जबकि तन्मय ने 15 चौकों के साथ 132 रन की शानदार पारी खेली। पहली पारी में दिल्ली के लिए कप्तान आयुष बदोनी ने खेल के तीसरे दिन तक सर्वाधिक 5 विकेट लिए।
सनत सांगवान और आयुष दोसेजा ने लगाए दोहरे शतक
दिल्ली ने पहली पारी में शानदार बैटिंग की हालांकि यश ढुल डक पर आउट हो गए, लेकिन कप्तान आयुष बदोनी ने 53 रन की अच्छी पारी खेली। इसके अलावा सनत सांगवान ने 2 छक्के और 21 चौकों के साथ नाबाद 211 रन की पारी खेली जबकि आयुष ने 5 छक्के और 25 चौकों के साथ 209 रन बनाए। हैदराबाद की तरफ से पहली पारी में मिलिंद को 3 विकेट मिले जबकि बी पुन्नैया को एक सफलता मिली।