Ranji Trophy: जम्मू-कश्मीर के ओपनर बल्लेबाज शुभम खजूरिया ने इतिहास रच दिया और वो रणजी ट्रॉफी के इतिहास में दोहरा शतक लगाने जम्मू-कश्मीर के तीसरे बल्लेबाज बन गए। उन्होंने रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में राउंड 1 मुकाबले में श्रीनगर में महाराष्ट्र के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की। उन्होंने अपनी टीम के लिए पहली पारी में दोहरा शतक लगाया साथ ही उनके साथी खिलाड़ी शिवांश शर्मा ने भी नाबाद शतकीय पारी खेली और इस टीम ने पहली पारी 7 विकेट पर 519 रन बनाकर घोषित कर दी।

22 साल के बाद शुभम ने किया कमाल

रणजी ट्रॉफी में शुभम से पहले अश्विनी गुप्ता 2002 में दोहरा शतक लगाने वाले जम्मू-कश्मीर के आखिरी बल्लेबाज थे। अश्विनी ने बिहार के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की थी और अब 22 साल के बाद शुभम ऐसा करने वाले खिलाड़ी बने। कमाल की बात ये है कि अश्विनी गुप्ता, कवलजीत सिंह के बाद शुभम जम्मू-कश्मीर के तीसरे ऐसे बल्लेबाज बने जिन्होंने रणजी में दोहरा शतक लगाने का कमाल किया।

शुभम ने खेली 255 रन की पारी

महाराष्ट्र के खिलाफ पहली पारी में ओपनर बल्लेबाज शुभम ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए 8 छक्के और 29 चौकों की मदद से 353 गेंदों पर 255 रन की शानदार पारी खेली। पहली पारी में कप्तान पारस डोगरा सिर्फ 30 रन ही बना पाए, लेकिन टीम के विकेटकीपट शिवांश शर्मा जो 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे उन्होंने अच्छे हाथ दिखाए और नाबाद 106 रन बना डाले। उन्होंने 2 छक्के और 10 चौकों की मदद से 288 गेंदों का सामना करते हुए ये रन बनाए। पहली पारी में महाराष्ट्र के लिए हितेश वालुंज ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।