श्रेयस अय्यर ने पीठ दर्द के कारण मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) को रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में चयन के लिए उपलब्ध नहीं होने की जानकारी थी। इसके एक दिन बाद नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में स्पोर्ट्स साइंस एंड मेडिसिन के प्रमुख नितिन पटेल ने चयनकर्ताओं को ईमेल में जानकारी दी कि श्रेयस को कोई नई चोट नहीं और वह पूरी तरह से फिट हैं। भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में श्रेयस अय्यर खेले थे। आखिरी 3 मैच के लिए उनका चयन नहीं हुआ।
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सूत्रों के मुताबिक श्रेयस अय्यर ने शुक्रवार से शुरू होने वाले बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच से बाहर होने का कारण पीठ दर्द बताया था। अब पटेल ने अपने ईमेल में लिखा था, “इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के बाद भारतीय टीम की हैंडओवर रिपोर्ट के अनुसार श्रेयस अय्यर फिट थे और चयन के लिए उपलब्ध थे। टीम इंडिया से जाने के बाद फिलहाल किसी ताजा चोट की खबर नहीं है।” नितिन पटेल का ईमेल एक्सप्रेस ने देखा है।
जय शाह ने घरेलू क्रिकेट न खेलने पर गंभीर परिणाम की चेतवानी दी थी
पिछले हफ्ते बीसीसीआई सचिव जय शाह ने केंद्रीय अनुबंधित और इंडिया ए के क्रिकेटर्स को चेतावनी दी थी कि घरेलू क्रिकेट में हिस्सा न लेने पर गंभीर परिणाम होंगे। ‘व्यक्तिगत कारणों’ का हवाला देकर दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट दौरे से हटने वाले विकेटकीपर इशान किशन ने राजस्थान के खिलाफ झारखंड का अंतिम ग्रुप मैच में नहीं खेले। भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने बीसीसीआई की मेडिकल टीम से इनपुट लेने के बाद श्रेयस को रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए कहा ताकि उनकी पीठ को बल्लेबाजी और लंबे समय तक मैदान पर रहने के तनाव की आदत हो जाए।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन
श्रेयस ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट में 35, 13, 27 और 39 रन बनाए थे। जब आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम की घोषणा की गई तो उन्हें बाहर कर दिया गया। इंडियन एक्सप्रेस का मानना है कि श्रेयस ने दूसरे टेस्ट के दौरान पीठ में ऐंठन की शिकायत की थी। श्रेयस पिछले साल पीठ की चोट के कारण आईपीएल में नहीं खेल पाए थे और उन्होंने एशिया कप के दौरान वापसी की और वनडे विश्व कप में 66.25 की औसत से 530 रन बनाए। पिछले शुक्रवार को बीसीसीआई सचिव शाह ने शीर्ष क्रिकेटरों को लिखे पत्र में कहा था कि घरेलू क्रिकेट राष्ट्रीय टीम के लिए “चयन का महत्वपूर्ण पैमाना” बना हुआ है।