भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को 23 जनवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण के पहले मैच के लिए 17 सदस्यीय मुंबई टीम में शामिल किया गया है। साथी ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी उस टीम में जगह मिली है, जो मुंबई के एमसीए-बीकेसी ग्राउंड पर जम्मू-कश्मीर से भिड़ेगी। अजिंक्य रहाणे टीम की अगुआई करेंगे, जिसमें शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर भी शामिल हैं।
मुंबई के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को एक बार फिर नजरअंदाज किया है। इसके अलावा सरफराज खान चोटिल हैं। भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव अंतरराष्ट्रीय प्रतिब्द्धता के कारण उपलब्ध नहीं होंगे। वह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में दिखेंगे। मुंबई फिलहाल ग्रुप ए में पांच मैचों में 22 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। बड़ौदा 27 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है, जबकि जम्मू-कश्मीर 23 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
रोहित के फॉर्म को लेकर सवाल
रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और अगले महीने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीमों की घोषणा करने के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शनिवार (18 जनवरी) को रणजी ट्रॉफी मैच के अगले दौर के लिए अपनी भागीदारी की पुष्टि की थी। पिछले आठ टेस्ट मैचों में उनके खराब प्रदर्शन के बाद लंबे प्रारूप में रोहित के फॉर्म को लेकर सवाल उठ रहे थे। इसमें घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ और ऑस्ट्रेलिया में मैच शामिल हैं।
मुंबई रणजी ट्रॉफी स्क्वाड
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, आयुष म्हात्रे, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), तनुष कोटियान, शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी , सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, कर्ष कोठारी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने घरेलू सर्किट में खेलना अनिवार्य किया
भारतीय कप्तान 15 जनवरी को मुंबई के लिए एक ट्रेनिंग सत्र के लिए पहुंचे थे। ऑस्ट्रेलिया में भारती टीम के निराशाजनक दौरे के बाद यह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ने खिलाड़ियों के लिए घरेलू सर्किट में खेलना अनिवार्य कर दिया है। इसके तुरंत बाद यशस्वी जायसवाल भी मुंबई के कैंप से जुड़े। रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने की घोषणा की थी। पूरी खबर पढ़ें।