Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2025 के चौथे मुकाबले में शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में मुंबई की टीम ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 446 रन बनाए। पहली पारी में मुंबई के लिए आयुष महात्रे, अजिंक्य रहाणे, सरफराज खान जैसे बैटर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए तो वहीं टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में मुशीर खान और सिद्धेश लाड की शतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा।
मुशीर खान और सिद्धेश ने लगाए अर्धशतक
यशस्वी जायसवाल के नहीं होने पर मुंबई के लिए पारी की शुरुआत मुशीर खान के साथ आयुष महात्रे ने की और एक तरफ जहां मुशीर ने शतक लगाया तो वहीं आयुष का बल्ला पहली पारी में नहीं चला। आयुष ने 8 गेंदों पर 9 रन की पारी खेली और आउट हो गए जबकि मुशीर खान ने 162 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 112 रन की शानदार पारी खेली।
अजिंक्य रहाणे का खराब फॉर्म यहां भी जारी रहा और वो 2 रन के स्कोर पर आउट हो गए जबकि हिमाशु सिंह अपना खाता भी नहीं खोल पाए और डक पर विकेट गंवा बैठे। छठे नंबर पर बैटिंग करते हुए सिद्धेश लाड ने एक छक्के और 18 चौकों के साथ 127 रन की पारी खेली तो वहीं टीम के विकेटकीपर आकाश आनंद ने 34 रन बनाए।
पहली पारी में कप्तान शार्दुल ठाकुर ने भी अच्छा स्कोर नहीं किया और वो एक रन बनाकर चलते बने जबकि शम्स मुलानी ने 69 रन की काफी उपयोगी पारी खेली। निचले क्रम के बल्लेबाज तुषार देशपांडे ने 38 रन बनाए। हिमाचल प्रदेश की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज मयंक डागर रहे जिन्होंने 4 विकेट लिए जबकि वैभव अरोड़ा और अर्पित को एक-एक सफलता मिली।
