रणजी ट्रॉफी 2023-24 के सीजन में उत्तर प्रदेश के मध्यक्रम के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने केरल के खिलाफ अपनी टीम के लिए अहम पारी खेली, लेकिन वह अपना शतक पूरा करने से पहले चूक गए। रिंकू सिंह की पारी के दम पर यूपी ने पहली पारी में केरल के खिलाफ 302 रन बनाए और मजबूत स्थिति में पहुंच पाई तो वहीं पंजाब के खिलाफ कर्नाटक के बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 193 रन की बेहतरीन पारी खेली और टीम के स्कोर को और मजबूत किया।
रिंकू सिंह शतक से चूके
केरल के खिलाफ यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 302 रन बनाए और टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में रिंकू सिंह की 92 रन की पारी का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने इस मैच में बेहद धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए 136 गेंदों पर 2 छक्के और 8 चौकों की मदद से 92 रन बनाए और सिर्फ 8 रन से शतक से चूक गए। वह इस पारी में अपनी टीम के बेस्ट स्कोरर रहे तो वहीं एक छक्का और 5 चौकों की मदद से ध्रुव जुरैल ने भी 63 रन की अच्छी पारी खेली। पहली पारी में प्रियम गर्ग ने 44 रन तो वहीं कप्तान आर्यन जुयाल ने 28 रन बनाए। समीर रिजवी ने 26 रन का योगदान दिया तो सौरव कुमार ने 20 रन की पारी खेली। पहली पारी में केरल की तरफ से निधीश ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
देवदत्त पडीक्कल ने खेली 193 रन की पारी
एलीट ग्रुप सी के मुकाबले में पंजाब के खिलाफ कर्नाटक के बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल ने शानदार बल्लेबाजी की और अपने दोहरे शतक से सिर्फ 7 रन पीछे रह गए। पंजाब ने इस मैच में पहले खेलते हुए 152 रन बनाए, लेकिन इसके जवाब में कर्नाटक की जबरदस्त बल्लेबाजी जारी है। खबर लिखे जाने तक इस टीम ने 4 विकेट पर 372 रन बना लिए हैं और उसे 220 रन की बढ़त मिल चुकी है। कर्नाटक को इस बड़ी बढ़त तक पहुंचाने में देवदत्त की पारी का बड़ा योगदान रहा जिन्होंने पहली पारी में 193 रन बनाए। उन्होंने इस मैच में 216 गेंदों का सामना करते हुए 4 छक्के और 24 चौकों की मदद से यह पारी खेली। वहीं मनीष पांडे ने भी खबर लिखे जाने तक अपना शतक पूरा कर लिया था और क्रीज पर 109 रन बनाकर नाबाद थे।