Ranji Trophy 2025-26: शुभमन गिल की कप्तानी में 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 2-1 से हार मिली थी और इसके बाद गिल ने घरेलू क्रिकेट की तरफ रुख किया। रणजी ट्रॉफी के दूसरे लेग में वो पंजाब की कप्तानी करते नजर आए, लेकिन वो बतौर कप्तान और बल्लेबाज सौराष्ट्र के खिलाफ पूरी तरह से फेल रहे।
पंजाब को मिली हार
गिल की कप्तानी में दूसरे लेग में पंजाब की शुरुआत खराब रही और सौराष्ट्र ने इस टीम को 194 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। इस मैच में सौराष्ट्र ने पहली पारी में 172 रन बनाए थे और पहली पारी में पंजाब ने 139 रन के स्कोर पर ही सिमट गई। सौराष्ट्र को पहली पारी में 33 रन की बढ़त मिली और फिर दूसरी पारी में इस टीम ने 286 रन बना डाले और पंजाब को जीत के लिए 320 रन का टारगेट दिया।
पंजाब की टीम 321 रन के टारगेट के सामने पूरी तरह से धराशाई हो गई और 125 रन के स्कोर पर ही सिमट गई और इस टीम को 194 रन से मैच गंवाना पड़ा। पंजाब के कप्तान शुभमन गिल इस मैच में पूरी तरह से फेल रहे और उन्होंने पहली पारी में अपना विकेट बिना खाता खोले ही गंवा दिया था जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 32 गेंदों पर 14 रन बनाए।
अभिषेक-इशान ओपनर, संजू नंबर 3, अर्शदीप आउट; तीसरे T20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
पार्थ भुत बने प्लेयर ऑफ द मैच
दूसरी पारी में सौराष्ट्र के दो गेंदबाजों ने मिलकर पंजाब के सभी बल्लेबाजों को आउट किया। धर्मेंद्रसिंह जडेजा और पार्थ भुत ने 5-5 विकेट लिए। पंजाब के लिए दूसरी पारी में सबसे ज्यादा स्कोर उदय सहारन ने बनाया जो 31 रन था वहीं पंजाब के लिए पहली पारी में प्रभसिमरन सिंह ने सर्वाधिक 44 रन की पारी खेली। रविंद्र जडेजा ने सौराष्ट्र के लिए पहली पारी में 2 विकेट लिए जबकि दूसरी पारी में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।
सौराष्ट्र के लिए पहली पारी में जय गोहिल ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में इस टीम के लिए प्रेरक मांकड़ ने 56 रन तो वहीं रविंद्र जडेजा ने 46 रन की पारी खेली। पंजाब के लिए पहली पारी में हरप्रीत बरार ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए तो वहीं दूसरी पारी में पंजाब के लिए सबसे ज्यादा विकेट हरप्रीत बरार ने ही लिए और 5 बैटर्स को आउट किया। हरप्रीत को इस मैच में कुल 11 विकेट मिले जबकि पार्थ भुत को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने दोनों पारियों में सौराष्ट्र के लिए कुल 10 विकेट लिए।
बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर, स्कॉटलैंड की टीम को किया गया शामिल; ICC ने लिया फैसला
