रणजी ट्रॉफी 2022 (Ranji Trophy) के पहले मुकाबले के बाद 24 फरवरी गुरुवार से सभी टीमें अपना दूसरा मुकाबला खेल रही हैं। युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ नजरें भारतीय क्रिकेट टीम के दो वरिष्ठ और बड़े बल्लेबाजों पर टिकी थीं। वह दो बड़े खिलाड़ी हैं अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जो अपनी-अपनी टीम के लिए दूसरे मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए और फ्लॉप हो गए।
पहले मैच में शतक जड़ने के बाद मुंबई के अजिंक्य रहाणे जहां गोवा के खिलाफ दूसरे मैच में खाता भी नहीं खोल पाए। वहीं चेतेश्वर पुजारा मुंबई के खिलाफ पहले मैच की पहली पारी में शून्य और दूसरी पारी में 91 पर आउट हुए थे। सौराष्ट्र के लिए खेल रहे पुजारा ओडिशा के खिलाफ टूर्नामेंट के दूसरे मैच की पहली पारी में सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
लक्ष्य के सामने मुंबई के बल्लेबाज ढेर
गोवा के ऑलराउंडर लक्ष्य गर्ग की खतरनाक गेंदबाजी के सामने 41 बार की रणजी चैंपियन मुंबई के बल्लेबाज पूरी तरह बेबस नजर आए। सरफराज खान ने 63 रनों की पारी खेली और उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया। कप्तान पृथ्वि शॉ 9 और वरिष्ठ बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। लक्ष्य ने 14.4 ओवर में 46 रन देकर 6 विकेट झटके। उनके अलावा अमित यादव ने भी 4 विकेट झटके।
पुजारा ने तीन पारियों में बनाए 99 रन
चेतेश्वर पुजारा सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं। उन्होंने मुंबई के खिलाफ पहले मुकाबले में पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में 91 रन बनाए थे। ओडिशा के खिलाफ दूसरे मैच की पहली पारी में वह महज 8 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अभी तक तीन पारियों में 99 रन बनाए हैं और उनका औसत 33 का है।
गौरतलब है कि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम से बाहर कर दिया गया है। पिछले कुछ दौरों से लगातार इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों के फॉर्म पर सवाल उठ रहे थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई टेस्ट सीरीज से पहले रहाणे से उपकप्तानी भी छिन गई थी।
हालांकि, श्रीलंका सीरीज के लिए टेस्ट टीम का चयन करने के बाद मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने यह कहा था कि, टीम के दरवाजें अभी भी उनके लिए खुले हैं। आप रणजी खेलिए अच्छा प्रदर्शन करिए और टीम में वापस जगह बनाइए। इस साल भारत को सिर्फ तीन टेस्ट मैच ही खेलने हैं। इसकी जानकारी हेड कोच राहुल द्रविड़ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद दी थी।