रणजी ट्रॉफी 2024 में 41 बार की चैंपियन मुंबई बेहतरीन फॉर्म में है। अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली टीम 4 में से 3 मैच जीती है। हालांकि, पिछले मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था। उसे अगला मैच शुक्रवार (2 फरवरी) कोलकाता से खेलना है। इससे पहले उसके लिए अच्छी खबर यह है कि स्टार ओपनर पृथ्वी शॉ को बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) ने फिट घोषित कर दिया।

पृथ्वी शॉ कोलकाता में बंगाल के खिलाफ मैच खेलेंगे। वह घुटने की चोट के कारण बाहर थे। वह छह महीने बाद कोई प्रतिस्पर्धी मैच खेलेंगे। पृथ्वी शॉ को अगस्त 2023 में काउंटी क्रिकेट में नॉर्थम्पटनशायर के लिए एक दिवसीय मैच खेलते समय घुटने में चोट लग गई थी। चोट लगने से पहले वह शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने 244 और नाबाद 125 रन की पारी खेली थी।

शॉ एनसीए में कर रहे बल्लेबाजी

एक बीसीसीआई पदाधिकारी ने पृथ्वी शॉ को लेकर कहा, ” उन्हें फिट घोषित कर दिया गया है और वह रणजी ट्रॉफी मैंचों में हिस्सा ले सकते हैं। बीसीसीआई ने इसकी जानकारी एमसीए (मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन) को दे दी है।” शॉ बेंगलुरु में एनसीए में प्रैक्टिस नेट पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। एमआरआई से पता चला था कि शॉ को पोस्टीरियर क्रूसिएट लिगामेंट में ग्रेड-II की चोट थी।

पृथ्वी शॉ का क्रिकेट करियर

पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए 2018 में डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें बहुत मौके नहीं मिले हैं। उन्होंने 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी20 मैच खेले हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए खेलते हैं। बीता सीजन उनके लिए अच्छा नहीं रहा था। इसके बाद भी दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिलीज नहीं किया।