Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2025 में गोवा के खिलाफ पंजाब की टीम ने पहली पारी में 325 रन बनाए, लेकिन गोवा के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर अर्जुन तेंदुलकर नहीं रहे। पंजाब ने इस मैच में टॉस जीता था और पहले बैटिंग करने का फैसला किया था और इसके बाद उदय सहारन की कप्तानी पारी के दम पर टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचा।
अर्जुन तेंदुलकर को मिला एक विकेट
पहली पारी में गोवा के लिए अर्जुन तेंदुलकर ने 27 ओवर गेंदबाजी की और इस दौरान उन्होंने 81 रन देकर एक विकेट लिया। अर्जुन ने इन 27 ओवर में 5 ओवर मेडन भी फेंके। गोवा के लिए पहली पारी में पंजाब के खिलाफ दर्शन मिसाल और धीरज गांवकर ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट हासिल किए जबकि मोहित को भी एक सफलता मिली जबकि ललित यादव ही एकमात्र ऐसे बॉलर रहे जिन्हें पहली पारी में कोई सफलता नहीं मिली।
पंजाब के कप्तान ने खेली शतकीय पारी
गोवा के खिलाफ पंजाब के कप्तान उदय सहारन ने कप्तानी पारी खेलते हुए अपनी टीम के लिए अहम 126 रन बनाए और वो दर्शन मिसाल की गेंद पर आउट हुए। उदय ने इस दौरान 306 गेंदों का सामना किया और कुल 11 चौके उनके बल्ले से निकले। टीम के विकेटकीपर सलिल अरोड़ा ने भी अहम पारी खेली और 7वें नंबर पर बैटिंग करते हुए 63 रन 180 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों के साथ बनाए। पंजाब के लिए प्रेरित दत्त ने निचले क्रम पर 29 रन जबकि मयंस मार्कंडे ने भी 25 रन का योगदान दिया।
