मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे चरण के लिए टीम की घोषणा कर दी। टीम के ओपनर पृथ्वी शॉ को त्रिपुरा के खिलाफ होने वाले मैच के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने टीम में कुछ बदलाव किए हैं। पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव और तनुश कोटियन रणजी ट्रॉफी 2024-25 के अगले दौर के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह अखिल हेरवाडकर और कर्ष कोठारी को टीम में वापस बुलाया गया है।

पृथ्वी शॉ किए गए टीम से बाहर

क्रिकबज के मुताबिक मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने टीम के चयन को लेकर जो प्रेस रिलीज जारी की उसमें पृथ्वी शॉ को बाहर करने का कारण नहीं बताया गया। पृथ्वी शॉ को अगले मैच से बाहर किया जाना उनके लिए एक चेतावनी की तरह है जिसका संबंध अनुशासन और उनकी फिटनेस के साथ है। माना जा रहा है कि संजय पाटिल (अध्यक्ष), रवि ठाकुर, जीतेंद्र ठाकरे, किरण पोवार और विक्रांत येलिगेटी वाली मुंबई चयन समिति ने महसूस किया कि शॉ को कम से कम एक मैच के लिए टीम से बाहर रखा जाना चाहिए।

अभी ये कहना मुश्किल है कि उन्हें अगले मैच के लिए टीम में शामिल किया जाएगा या नहीं, लेकिन चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन का मानना है कि एक मैच से ड्रॉप किया जाना उनसे लिए एक सबक हो सकता है। पृथ्वी शॉ पर ये एक्शन तब लिया गया जब वो नेट और अभ्यास सत्र के दौरान उपलब्ध नहीं रहे। वहीं उन्हें फिटनेस संबंधी समस्या भी है, टीम प्रबंधन का मानना है कि उनका वजन पहले से ही अधिक है। यह भी देखा गया है कि वह नेट अभ्यास सत्रों को गंभीरता से नहीं लेते हैं और उनमें अनियमित रूप से भाग लेते हैं।

पृथ्वी शॉ इस घरेलू सीजन में मुंबई के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और उन्होंने 6 पारियों में 139 रन बनाए हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन ईरानी कप में देखने को मिला था जहां उन्होंने दूसरी पारी में 76 रन बनाए। मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में उन्होंने वडोदरा में बड़ोदा के खिलाफ मुंबई की 84 रन की हार में 7 और 12 रन बनाए थे। वहीं उन्होंने दूसरे रणजी ट्रॉफी मैच में महाराष्ट्र पर मुंबई की नौ विकेट की जीत में 1 और नाबाद 39 रन बनाए। पृथ्वी शॉ अपनी फिटनेस को लेकर भी सवालों के घेरे में हैं। साल की शुरुआत में घुटने की चोट से उबरने के बाद से ही वे अपनी फिटनेस के स्तर को बरकरार नहीं रख पाए हैं।

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे दौर के लिए मुंबई की टीम

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, अखिल हेरवाडकर, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), सिद्धांत अद्धतराव (विकेटकीपर), शम्स मुलानी , कर्ष कोठारी, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, मो. जुनेद खान, रॉयस्टन डायस।