Ranji Trophy Mumbai beat Bihar by an innings 51: रणजी ट्रॉफी सीजन 2023-24 की शुरुआत मुंबई ने बिहार पर जीत के साथ की और पटना के मोइन-उल-हक स्टेडियम में खेलेे गए इस मुकाबले में मेजबान टीम को पारी और 51 रन से हार का सामना करना पड़ा। मुंबई की इस जीत में टीम के ऑलराउंडर शिवम दूबे के ऑलराउंड प्रदर्शन का बड़ा योगदान रहा तो इस टीम की तरफ से मोहित अवस्थी ने बेहतरीन गेंदबाजी की और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने।

इस मुकाबले में बिहार के कप्तान आशुतोष अमन ने टॉस जीता और मुंबई को बल्लेबाजी करने को कहा। मुंबई की टीम ने पहली पारी में खेलते हुए 251 का स्कोर खड़ा किया और ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में बिहार की टीम पहली पारी में मुंबई की गेंदबाजी के सामने पूरी तरह से लड़खड़ा गई और 100 रन पर ऑलआउट हो गई। मुंबई ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं की और बड़ा रिस्क लेते हुए बिहार को बल्लेबाजी करने को कहा और दूसरी पारी में इस टीम को फिर से 100 रन पर ही आउट कर दिया और मैच में जीत दर्ज कर ली।

शिवम दूबे का ऑलराउंड प्रदर्शन

मुंबई के लिए पहली पारी में भूपेन लालवानी ने 65 रन की सबसे बड़ी पारी खेली जबकि सुवेद पार्कर और तनुष कोटियान ने भी 50-50 रन की इनिंग खेली। शिवम दूबे ने इस पारी में एक छक्के और 6 चौकों की मदद से 61 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली। वहीं पहली पारी में बिहार को 100 रन पर आउट करवाने में टीम के तेज गेंदबाज मोहित अवस्थी का बड़ा योगदान रहा जिन्होंने 6 विकेट लिए तो इस पारी में शिवम दूबे को 2 सफलता मिली।

दूसरी पारी में फिर से बिहार की टीम 100 रन पर सिमट गई, लेकिन इस पारी में मुंबई की तरफ से शिवम दूबे ने सबसे अच्छी गेंदबाजी की और 11 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि 7 ओवर मेडन फेंके। इस पारी में रेस्टन डियास को 3 विकेट जबकि मोहित अवस्थी, तनुष कोटियान और कप्तान शम्स मुलानी को 1-1 विकेट मिले। इस मैच में मुंबई की तरफ से मोहित अवस्थी ने कुल 7 विकेट जबकि शिवम दूबे ने 6 विकेट लिए। बिहार की तरफ से पहली पारी में वी प्रताप सिंह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए। सरफराज खान ने इस मैच में अपनी टीम के लिए सिर्फ 1 रन बनाए।