Ranji Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां उसे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है। इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होगी और पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा। एक तरफ जहां भारतीय टीम पर्थ टेस्ट मैच को लेकर तैयारियों में जुटी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में राजस्थान के धाकड़ बल्लेबाज महिपाल लोमरोर का बल्ला भारत में गरज रहा है। महिपाल लोमरोर ने एलीट ग्रुप बी के मुकाबले में उत्तराखंड के खिलाफ तिहरा शतक लगा दिया।
महिपाल ने 357 गेंदों पर लगाया तिहरा शतक
महिपाल लोमरोर ने उत्तराखंड के खिलाफ गजब की बल्लेबाजी करते हुए अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का पहला तिहरा शतक लगाने में सफलता हासिल की। उन्होंने पहली पारी में इस टीम के खिलाफ अपना दोहरा शतक 253 गेंदों पर पूरा किया था और इस दौरान उन्होंने 8 छक्के और 18 चौके लगाए थे। महिपाल इसके बाद भी नहीं रुके और उन्होंने अपना तिहरा शतक 357 गेंदों पर पूरा किया और इस दौरान उन्होंने 13 छक्के और 25 चौके भी लगाए। महिपाल ने 360 गेंदों पर 13 छक्के और 25 चौकों की मदद से नाबाद 300 रन बनाए। इसके बाद उनकी टीम ने पारी की घोषणा कर दी। पहली पारी में राजस्थान की टीम ने 7 विकेट पर 660 रन बनाए।
महिपाल लोमरोर रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक लगाने 43वें खिलाड़ी बने जबकि इस टूर्नामेंट के इतिहास का ये 47 तिहरा शतक रहा। रणजी ट्रॉफी में किसी खिलाड़ी ने 3 साल के बाद तिहरा शतक लगाने का कमाल किया। इस टूर्नामेंट में महिपाल लोमरोर से पहले जो तिहरा शतक लगाया गया था वो सरफराज खान ने लगाया था। सरफराज खान ने साल 2020 में मुंबई के खिलाफ यूपी के लिए खेलते हुए ये कमाल किया था। उस मैच में सरफराज खान ने 391 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 301 रन की पारी खेली थी और इस दौरान 8 छक्के और 30 चौके लगाए थे।
रणजी में तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
विजय हजारे, विजय मर्चेंट, गुल मोहम्मद, बीबी निम्बाल्कर, अजीत वाडेकर, सुनील गावस्कर, अब्दुल अजीम, वोर्केरी रमन, अर्जन कृपाल सिंह, संजय मांजरेकर, एमवी श्रीधर, रमन लाम्बा, वसीम जाफर, वीवीएस लक्ष्मण, देवांग गांधी, पंकज धरमानी, दिनेश मोंगिया, शिव सुंदर दास, श्रीकुमार नायर, अभिनव मुकुंद, चेतेश्वर पुजारा, वसीम जाफर, सनी सिंह, रोहित शर्मा, आकाश चोपड़ा, रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, तरुवर कोहली, केएल राहुल, केएस भरत, करुण नायर, स्वप्निल गुगाले, ऋषभ पंत, सगुन कामत, प्रियंक पांचाल, समित गोहेल, प्रशांत चोपड़ा, हनुमा विहारी, मयंक अग्रवाल, पुनीत बिष्ट, मनोज तिवारी, सरफराज खान, महिपाल लोमरोर।
य