Ranji Trophy 2025-26: इंग्लैंड के खिलाफ इस खेले गए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद करुण नायर को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था और वो इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आए थे। करुण अब टीम से बाहर होने के बाद घरेलू क्रिकेट में कमाल की बैटिंग कर रहे हैं और फिर से टीम में वापसी के लिए दरवाजा खटखटा रहे हैं।

करुण ने केरल के खिलाफ पहले दिन खेली नाबाद 142 रन की पारी

रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए खेलते हुए करुण नायर ने केरल के खिलाफ मैच के पहले ही दिन शानदार शतकीय पारी खेली। करुण नायर ने पहले दिन नाबाद 251 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्के और 14 चौकों की मदद से नाबाद 142 रन बनाए। करुण की इस शतकीय पारी के दम पर कर्नाटक ने केरल के खिलाफ मैच के पहले दिन 3 विकेट पर 319 रन बना लिए थे।

गोवा के खिलाफ करुण ने खेली थी 174 रन की पारी

केरल के खिलाफ पहली पारी में करुण ने अपनी इस शतकीय पारी के साथप्रथम श्रेणी क्रिकेट में 9,000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया और राहुल द्रविड़, जी.आर. विश्वनाथ, बृजेश पटेल, सैयद किरमानी और रॉबिन उथप्पा के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले कर्नाटक के छठे बल्लेबाज बन गए। यह इस सीजन का उनका दूसरा शतक भी था और इससे पहले उन्होंने गोवा के खिलाफ नाबाद 174 रन और सौराष्ट्र के खिलाफ अर्धशतक लगाया था।

क्या टेस्ट टीम में कर पाएंगे वापसी

करुण नायर का जबरा फॉर्म लगातार जारी है और उन्होंने पहले तीन मैचों में एक अर्धशतक और दो शतक लगा दिए हैं। करुण शानदार फॉर्म में हैं और अब भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है। अब देखना होगा कि क्या करुण को इस टेस्ट सीरीज के लिए क्या फिर से भारतीय टीम में मौका दिया जाता है या फिर उन्हें नजरअंदाज कर दिया जाता है।