Ranji Trophy: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टेस्ट टीम से बाहर किए गए करुण नायर का बल्ला रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में जमकर चल रहा है। करुण नायर ने गोवा के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी और वो दोहरे शतक के करीब आकर उससे चूक गए थे, लेकिन इस बार उन्होंने कोई गलती नहीं की और केरल के खिलाफ पहली पारी में दोहरा शतक लगा दिया।

करुण नायर ने खेली 233 रन की शानदार पारी

केरल के खिलाफ कर्नाटक ने पहली पारी में पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 586 रन बनाए और पारी की घोषणा कर दी। करुण नायर ने इस मैच की पहली पारी में 2 छक्के और 25 चौकों की मदद से 389 गेंदों का सामना करते हुए 233 रन बनाए। वहीं करुण के अलावा स्मरण रविचंद्रन ने भी कमाल की पारी खेली और 3 छक्के और 16 चौकों की मदद से 390 गेंदों पर नाबाद 220 रन की पारी खेली।

करुण नायर ने केरल के खिलाफ पहली पारी में 233 रन बनाने से पहले इस सीजन के दूसरे मैच में गोवा के खिलाफ अपनी टीम के लिए शानदार नाबाद 174 रन की पारी खेली थी। करुण नायर का बल्ला लगातार इस सीजन में चल रहा है और अपनी बैटिंग के जरिए उन्होंने फिर से टेस्ट टीम में वापसी के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है। करुण नायर को इंग्लैंड दौरे पर तीसरे और पांचवें नंबर पर आजमाया गया था, लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए थे और इसके बाद उन्हें टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था।

4 पारियों में करुण ने बनाए 488 रन

अब करुण जिस तरह की लय में हैं उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में वापसी के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है और सेलेक्टर्स से सवाल पूछ लिया कि अब क्या करोगे। करुण नायर ने रणजी के इस सीजन में अब तक 3 मैचों की 4 पारियों में 488 रन बना लिए हैं और उनका औसत 162.66 का है। उन्होंने अब तक 2 शतक और एक अर्धशतक भी लगाया है साथ ही 50 चौके और 5 छक्के भी लगा चुके हैं।