Ranji Trophy 2022-23: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ में 23 अक्टूबर 1987 को जन्में कर्ण शर्मा (Karn Sharma) ने 13 दिसंबर को नागपुर (Nagpur) में कमाल किया। रेलवे के लेग स्पिनर कर्ण शर्मा ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) ग्रुप डी (Group D) के मैच के पहले दिन 38 रन देकर 8 विकेट चटकाए। हालांकि, उनकी शानदार गेंदबाजी के बावजूद विदर्भ की टीम कप्तान फैज फजल (Faiz Fazal) के शतक की बदौलत 213 रन बनाने में सफल रही। कप्तान फजल (112 रन, 219 गेंद) ने एक छोर संभाले रखा।
हालांकि, विदर्भ (Vidarbha) के अन्य बल्लेबाजों के पास कर्ण शर्मा की फिरकी का कोई जवाब नहीं था। फैज फजल भी अंतत: कर्ण का ही शिकार बने। वह आउट होने वाले नौवें बल्लेबाज रहे। फजल ने अपनी पारी में 12 चौके मारे। फजल के अलावा विदर्भ की ओर से अथर्व ताइडे (43) और संजय रघुनाथ (18) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए। इसके जवाब में रेलवे (Railway) ने दिन का खेल खत्म होने तक 6.1 ओवर में एक विकेट पर 22 रन बनाए।
प्रियांक पांचाल के शतक के बाद भी 271 रन पर सिमटा गुजरात (Priyank Panchal Hit Century, But Gujarat All Out In 271 Runs)
ग्रुप डी के एक अन्य मैच में अगरतला में गुजरात की टीम के कप्तान प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) की 111 रन की पारी के बावजूद त्रिपुरा (Tripura) के खिलाफ 75.3 ओवर में 271 रन पर सिमट गई। त्रिपुरा (Tripura) की ओर से तेज गेंदबाज मणिशंकर मूरासिंह (Manishankar MooraSingh) ने 74 रन देकर 5 विकेट चटकाए।
मध्य प्रदेश ने पहले दिन 6 विकेट पर 251 रन बनाए (Madhya Pradesh Scored 251 Runs For 6 Wickets On 1st Day)
मणिशंकर मूरासिंह ने प्रियांक पांचाल समेत शीर्ष 5 बल्लेबाजों को आउट किया। त्रिपुरा ने इसके जवाब में एक ओवर में बिना विकेट खोए एक रन बनाया। इसी ग्रुप के एक अन्य मैच में जम्मू में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) ने यश दुबे (81), रजत पाटीदार (62) और शुभम शर्मा (52) के अर्धशतक से जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के खिलाफ छह विकेट पर 251 रन बनाए। मेजबान टीम की ओर से आकिब नबी ने 45 रन पर 3 विकेट हासिल किए।
इशान पोरेल ने 35 रन देकर झटके 5 विकेट (Ishan Porel Took 5 wickets For 35 Runs)
कोलकाता (Kolkata) में ग्रुप ए के मैच में इशान पोरेल (Ishan Porel) ने उत्तर प्रदेश का पुलिंदा बांध दिया। इशान पोरेल (35 रन देकर 5) की शानदार गेंदबाजी से बंगाल ने उत्तर प्रदेश को पहली पारी में 198 रन पर ऑलआउट किया। उत्तर प्रदेश की तरफ से रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने 79 और प्रियम गर्ग (Priyam Garg) ने 53 रन बनाए। बंगाल (Bengal) की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। बंगाल ने दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट गंवा दिए थे, जबकि उसके खाते में 29 रन ही जुड़े थे। उत्तर प्रदेश की तरफ से शिवम मावी (Shivam Mavi) ने 14 रन देकर 3 विकेट लिए हैं।
नगालैंड ने उत्तराखंड को 282 रन पर किया ऑलआउट (Nagaland All Out Uttarakhand For 282 runs)
ग्रुप ए के ही एक अन्य मैच में सोविमा में नगालैंड (Nagaland) ने उत्तराखंड (Uttarakhand) को 282 रन पर ऑलआउट किया। उत्तराखंड की तरफ से कुणाल चंदेला ने 92, जबकि दीक्षांशु नेगी ने 83 रन बनाए। नगालैंड ने दिन का खेल समाप्त होने के समय बिना किसी नुकसान के नौ रन बनाए थे। ग्रुप ए के ही कटक में खेले जा रहे मैच में ओडिशा ने बड़ौदा के खिलाफ पांच विकेट पर 214 रन बनाए। ओडिशा की ओर से शांतनु मिश्रा ने 61 और शुभ्रांशु सेनापति ने 52 रन बनाए।