रजत पालिवाल के शतक की मदद से सेना ने त्रिपुरा के खिलाफ रणजी ट्राफी ग्रुप सी क्रिकेट मैच के पहले दिन मंगलवार को पांच विकेट पर 282 रन बना लिए थे। पालिवाल 147 रन बना कर खेल रहे हैं। उन्होंने अब तक 178 गेंदों का सामना करके 19 चौके और तीन छक्के लगाए हैं। उन्होंने शीर्ष क्रम लड़खड़ाने के बाद सेना की पारी को संवारा। निचले क्रम के बल्लेबाज देवेंदर लोचाब ने 31 रन का योगदान दिया। त्रिपुरा की तरफ से राणा दत्ता ने 53 रन देकर चार विकेट लिए हैं।

बड़ौदा के पांच विकेट पर 242 रन
ग्रेटर नोएडा: अंबाती रायुडू (70) और आदित्य वाघमोड़े (56) के अर्धशतकों की बदौलत बड़ौदा ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ पांच विकेट पर 242 रन बनाए। रायुडू ने अपनी पारी के दौरान 184 गेंद का सामना करते हुए सात चौके और एक छक्का जड़ा जबकि ग्रेटर नोएडा खेल परिसर मैदान पर खेले गए मैच में वाघमोड़े ने 113 गेंद की पारी के दौरान छह चौके और एक छक्का मारा। स्टंप के समय इरफान पठान 18 रन बनाकर रायुडू का साथ निभा रहे थे। उत्तर प्रदेश की ओर से प्रवीण कुमार ने 34 रन देकर दो विकेट चटकाए जबकि सौरभ कुमार, कुलदीप यादव और पीयूष चावला ने एक एक विकेट हासिल किया।

टास जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी बड़ौदा की टीम ने पांचवीं गेंद पर ही सलामी बल्लेबाज केदार जाधव (0) का विकेट गंवा दिया जिन्हें प्रवीण कुमार ने पवेलियन भेजा। वाघमोड़े और एच पांड्या (31) ने इसके बाद पारी को संभाला। सौरभ ने 20वें ओवर में पांड्या को आउट किया। वाघमोड़े ने इसके बाद रायुडू के साथ मिलकर टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया लेकिन प्रवीण ने सलामी बल्लेबाज को एलबीडब्लू आउट करके मेहमान टीम का स्कोर तीन विकेट पर 108 रन कर दिया। दीपक हुड्डा (30) और यूसुफ पठान (31) के साथ क्रमश: 55 और 49 रन की साझेदारी करके रायुडू ने टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया।

ओड़ीशा 151 रन पर ढेर
जयपुर: राजस्थान की टीम ओड़िशा को पहली पारी में 151 रन पर ढेर करने के बाद मैच के पहले दिन 28 रन पर छह विकेट गंवाकर संकट में थी। ओड़ीशा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद तेज गेंदबाजों अनिकेत चौधरी (27 रन पर छह विकेट) और पंकज सिंह (53 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। अनुराग सारंगी ने ओड़ीशा की ओर से सर्वाधिक 43 रन बनाए।

पंजाब ने कसा शिकंजा
डिंडीगुल: पंजाब ने स्पिनरों के लिए स्वर्ग बनी पिच पर विकेटों के पतझड़ के बीच तमिलनाडु को केवल 68 रन पर ढेर करके शिकंजा कस दिया। पिच से पहले दिन ही स्पिनरों को मदद मिल रही थी और पहले दिन ही 21 विकेट गिरे। हरभजन सिंह की अगुआई वाले पंजाब ने हालांकि परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाया। पंजाब के कप्तान हरभजन ने हालांकि टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पंजाब की टीम 206 रन पर आउट हो गई। उसकी तरफ से युवराज सिंह ने सर्वाधिक 49 रन बनाए जबकि दसवें नंबर के बल्लेबाज बरिंदर दास ने 33 रन का योगदान दिया। लेकिन तमिलनाडु के बल्लेबाज राजविंदर सिंह (29 रन देकर छह विकेट) और हरभजन (30 रन देकर तीन विकेट) के सामने लड़खड़ा गए। एक समय उसका स्कोर आठ विकेट पर 42 रन था और उस पर फालोआन का खतरा मंडरा रहा था। निचले क्रम के बल्लेबाज जे कौशिक ने 30 रन की पारी खेली जिससे टीम फालोआन टालने में सफल रही। राजविंदर ने अपने करिअर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। पंजाब ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 36 रन बनाए और उसकी कुल बढ़त 174 रन की हो गई है।

बंगाल के चार विकेट पर 194 रन
गुवाहाटी : सयान मंडल और सुदीप चटर्जी की अर्धशतकीय पारियों की मदद से बंगाल ने असम के खिलाफ चार विकेट पर 194 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी का न्यंता पाने वाले बंगाल ने अभिमन्यु ईश्वरन का विकेट जल्दी गंवा दिया जिसके बाद मंडल और सुदीप चटर्जी ने दूसरे विकेट के लिए 140 रन की साझेदारी करके टीम को इस झटके से उबारा। इन दोनों ने हालांकि धीमी बल्लेबाजी की और इस साझेदारी के लिए लगभग 48 ओवर खेले। गोकुल शर्मा ने चटर्जी को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी जबकि मंडल भी शतक से चूक गए।