भारतीय टीम में वापसी की कवायद में लगे आफ स्पिनर हरभजन सिंह के सात विकेट की बदौलत पंजाब ने तमिलनाडु को रणजी ट्राफी ग्रुप बी क्रिकेट मैच के दूसरे दिन ही बुधवार को 243 रन से करारी शिकस्त देकर नाकआउट दौर में अपनी जगह पक्की कर ली। इस कम स्कोर वाले मैच में पंजाब ने अपनी दूसरी पारी में 174 रन बनाकर तमिलनाडु के सामने 313 रन का लक्ष्य रखा लेकिन दूसरी पारी में भी उसके बल्लेबाज नहीं चल पाए और उसकी पूरी टीम 22 ओवर में 69 रन पर ढेर हो गई। तमिलनाडु पहली पारी में भी 68 रन ही बना पाया था। इससे वह नाकआउट की दौड़ से बाहर हो गया।
पंजाब के कप्तान हरभजन ने पिछले दस साल में प्रथम श्रेणी मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 37 रन देकर सात विकेट लिए। उन्होंने मैच में 67 रन देकर दस विकेट हासिल किए और उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया। उनके अलावा लेग स्पिनर सर्बजीत लाड्डा ने 16 रन देकर तीन विकेट लिए। तमिलनाडु के केवल दो बल्लेबाज बाबा अपराजित (नाटआउट 32) और आर सतीश (14) ही दोहरे अंक में पहुंचे। इससे पहले पंजाब ने सुबह अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 36 रन से आगे बढ़ाई। उसके अधिकतर बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिसमें गीतांश खेड़ा (नाटआउट 43) ने सर्वाधिक स्कोर बनाया। तमिलनाडु की तरफ से डीटी चंद्रेशेखर और एम रंगराजन ने चार-चार विकेट लिए। इस जीत से पंजाब ने नाकआउट दौर में जगह बनाई। वह मुंबई के बाद ग्रुप बी से अगले दौर में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है। पंजाब ने आठ मैचों में तीन जीत दर्ज की और 26 अंकों के साथ क्वार्टर फाइनल में कदम रखा। तमिलनाडु आठ मैचों में 18 अंक ही बना पाया। उसकी यह दूसरी हार थी।
हिमाचल ने केरल को हराया
मलप्पुरम: बाएं हाथ के स्पिनर बिपुल शर्मा के छह विकेट की बदौलत हिमाचल प्रदेश ने केरल को छह विकेट से हरा दिया। पहली पारी में 60 रन से पिछड़ने के बाद केरल ने दूसरी पारी शुरू की लेकिन टीम बिपुल (33 रन पर छह विकेट) की फिरकी के जादू के सामने 83 रन पर ही ढेर हो गई। रिषि धवन, करणवीर सिंह और राहुल सिंह ने भी एक- एक विकेट हासिल किया। केरल का कोई भी बल्लेबाज 20 रनसे अधिक नहीं बनाया। कप्तान संजू सैमसन ने सर्वाधिक 19 रन बनाए।
हिमाचल को 24 रन का लक्ष्य मिला जो उसने पांचवें ओवर में ही हासिल कर लिया लेकिन इससे पहले टीम ने चार विकेट गंवाए। मैच चार सत्र के भीतर ही खत्म हो गया। केरल की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर के मोनीष ने दो ओवर में बिना कोई रन दिए चार विकेट चटकाए। मोनीष ने चौथे ओवर की पहली, तीसरी और छठी गेंद पर विकेट हासिल किए। उन्होंने अपना पहला विकेट दूसरे ओवर ही चौथी गेंद पर हासिल किया। हिमाचल को इस जीत से छह अंक मिले और आठ मैचों में 30 अंक के साथ उसका क्वार्टर फाइनल में जगह बनाना लगभग तय हो गया है। इस हार के साथ केरल नाकआउट की दौड़ से बाहर हो गया है।
उप्र का शीर्ष क्रम लड़खड़ाया
ग्रेटर नोएडा : उमंग शर्मा ने नाटआउट अर्द्धशतक जमाया लेकिन उत्तर प्रदेश के शीर्ष क्रम के अन्य बल्लेबाज बड़ौदा के खिलाफ रनहीं चल पाए जिससे टीम पहली पारी में पिछड़ने की स्थिति में पहुंच गई। बड़ौदा के 321 रन के जवाब में उत्तर प्रदेश ने पांच विकेट पर 134 रन बनाए हैं और वह अब भी 187 रन से पीछे है। उमंग अभी 74 रन पर खेल रहे हैं। उनके साथ एकलव्य द्विवेदी खेल रहे हैं जिन्हें अपना खाता खोलना है। बड़ौदा की तरफ से मुनाफ पटेल और यूसफ पठान ने दो-दो विकेट लिए हैं।
इससे पहले सुबह बड़ौदा ने पांच विकेट पर 242 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन उसने अपने बाकी पांच विकेट 79 रन के अंदर गंवा दिए। अंबाती रायुडु (70) स्कोर में इजाफा नहीं कर पाए जबकि इरफान पठान ने 48 और पिनाल शाह ने 38 रन का योगदान दिया। उत्तर प्रदेश की तरफ से पीयूष चावला सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 41 रन देकर तीन विकेट लिए।
सेना का विशाल स्कोर
अगरतला: रजत पालिवाल के करिअर के पहले दोहरे शतक और विकेटकीपर देवेंदर लोचब के साथ उनकी 239 रन की साझेदारी की बदौलत सेना ने रत्रिपुरा के खिलाफ 512 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। सेना की टीम पांच विकेट पर 282 रन से आगे खेलने उतरी। पालिवाल ने 147 रन से आगे खेलते हुए 203 रन जबकि लोचब ने 31 रन से आगे खेलते हुए 95 रन बनाए। दोनों ने छठे विकेट के लिए उस समय 239 रन की साझेदारी की जब टीम 158 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद संकट में थी।
पालिवाल ने 266 गेंद की अपनी पारी में 29 चौके और तीन छक्के जड़े जबकि लोचब की 197 गेंद की पारी में 16 चौके शामिल रहे। त्रिपुरा की ओर से राणा दत्ता ने 104 रन देकर चार विकेट चटकाए जबकि तुषार साहा ने तीन और एमबी मूरासिंह ने दो विकेट हासिल किए। इसके जवाब में त्रिपुरा ने दिन का खेल खत्म होने तक विराग अवाते का विकेट गंवाकर 45 रन बनाए। अरिंदम दास 20 जबकि उदयन बोस 11 रन बनाकर खेल रहे हैं। त्रिपुरा की टीम अभी 467 रन से पिछड़ रही है जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं।
बंगाल की स्थिति मजबूत
गुवाहाटी : श्रीवत्स गोस्वामी के करियर के पहले शतक के बाद अशोक डिंडा ने अपने पहले दो ओवर में चार विकेट लेकर बंगाल को असम के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। गोस्वामी ने नाटआउट 112 रन बनाए और पंकज शॉ (99) के साथ 174 रन की साझेदारी की। पंकज केवल एक रन से करिअर का पहला शतक बनाने से चूक गए। आमिर गनी ने भी नाटआउट 33 रन का योगदान दिया जिससे बंगाल ने अपनी पहली पारी छह विकेट पर 444 रन बनाकर समाप्त घोषित की। बंगाल ने सुबह अपनी पारी चार विकेट पर 191 रन से आगे बढ़ाई थी।
डिंडा ने इसके बाद कप्तान मनोज तिवारी के दिन के आखिरी क्षणों में पारी समाप्त घोषित करने के फैसले को सही ठहराने में कोई कसर नहीं छोड़ी। असम को दिन के केवल चार ओवर खेलने थे लेकिन डिंडा ने पहले ओवर में ही उसके दो विकेट निकाल दिए। उन्होंने अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर विकेट लिया जिससे वह हैट्रिक की स्थिति में पहुंच गए थे। यह तेज गेंदबाज हैट्रिक बनाने से तो चूक गया लेकिन चौथी गेंद पर विकेट निकालने में सफल रहे। असम ने स्टंप उखड़ने तक चार विकेट पर एक रन बनाया है। डिंडा ने दो ओवर में बिना कोई रन दिए चारों विकेट लिए हैं।