Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी के इस सीजन का फाइनल मैच विदर्भ और केरला के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक केरला की टीम ने 342 रन बनाए थे और ऑल-आउट हो गई थी। इससे पहले पहली पारी में विदर्भ की टीम ने दानिश की 153 रन की पारी के दम पर 379 रन बनाए थे। इसके बाद केरला पहली पारी में 342 रन ही बना पाई और वो इस टीम से पहली पारी के आधार पर 37 रन पीछे रह गई।

कप्तान सचिन बेबी ने खेली 98 रन की पारी

केरल की तरफ से विदर्भ के खिलाफ पहली पारी में इस टीम के कप्तान सचिन बेबी ने शानदार पारी खेली, लेकिन वो सिर्फ 2 रन से अपने शतक से चूक गए। सचिन ने पहली पारी में 235 गेंदों का सामना करते हुए 235 चौकों की मदद से 98 रन की अहम पारी अपनी टीम के लिए खेली। सचिन के अलावा तीसरे नंबर पर खेलने आए आदित्य सरवाते ने भी प्रभावित किया और उन्होंने 10 चौकों की मदद से 79 रन की पारी खेली।

केरल के लिए आदित्या और सचिन ने अर्धशतक लगाया जबकि अन्य बल्लेबाजों में मोहम्मद अजरुद्दीन ने 34 रन का योगदान दिया जबकि जलज सक्सेना ने 28 रन बनाए जबकि अहमेद इमरान ने भी उपयोगी 37 रन की पारी खेली। विदर्भ की तरफ से पहली पारी में 3 गेंदबाजों ने 3-3 सफलता हासिल की जिसमें दर्शन नालकंडे, हर्ष दुबे और पार्थ रेखाडे शामिल रहे। इसके अलावा पहली पारी में यश ठाकुर को एक सफलता मिली।

इस मैच में केरल ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जिसके बाद विदर्भ ने पहले खेलते हुए दानिश मालेवर की 153 रन की पारी के दम पर 379 रन बनाए थे। पहली पारी में केरल की तरफ से विदर्भ के विरुद्ध निधीश और ईडन एप्पल ने 3-3 सफलता अर्जित की थी।