रणजी ट्रॉफी 2023-24 के एलीट ग्रुप डी के मैच में उत्तराखंड ने हिमाचल प्रदेश को 88 रन से हरा दिया। उत्तराखंड इस जीत के साथ ग्रुप की पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई। उसके 2 मैच में 7 अंक हो गए हैं। बड़ौदा शीर्ष पर है। उसके 2 मैच में 12 अंक हैं। हिमाचल प्रदेश तीसरे से खिसककर पांचवें नंबर पर पहुंच गई।
उत्तराखंड की इस जीत में 33 साल के दीपक धोपाला की अहम भूमिका रही। दीपक धोपाला ने हिमाचल प्रदेश की दूसरी पारी में 12 ओवर में सिर्फ 31 रन दिए और 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। दीपक के अलावा उत्तराखंड के जगमोहन नागरकोटी और रंजन कुमार ने 2-2 विकेट लिए, जबकि अभय नेगी भी एक विकेट लेने में सफल रहे।
जगमोहन और रंजन ने झटके 2-2 विकेट
जगमोहन ने 23 और रंजन ने 20 रन दिए, जबकि अभय ने 30 रन खर्च किए। दीपक धोपाला की घातक गेंदबाजी का ही नतीजा रहा है कि हिमाचल प्रदेश के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। हिमाचल प्रदेश को जीत के लिए 195 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम 31 ओवर में 106 रन पर ही ढेर हो गई। कप्तान अंकित कलसी 21 रन बनाकर आउट हुए। पूर्व कप्तान ऋषि धवन (Rishi Dhawan) 51 रन बनाकर नाबाद रहे।
हिमाचल प्रदेश ने चुनी थी गेंदबाजी
धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में हिमाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी उत्तराखंड की टीम ने 79.3 ओवर में 238 रन बनाए। हिमाचल प्रदेश की पहली पारी 64 ओवर में 271 रन पर ऑलआउट हुई।
इस तरह हिमाचल प्रदेश को 33 रन की लीड मिली। उत्तराखंड ने दूसरी पारी में 71.5 ओवर में 227 रन बनाए। इस तरह हिमाचल प्रदेश को जीत के लिए 195 रन का लक्ष्य मिला। हालांकि, उसकी दूसरी पारी सिर्फ 31 ओवर में 106 रन पर ढेर हो गई।
पहली पारी में भी दीपक ने ढाया था कहर
दीपक धापोला ने पहली पारी में भी हिमाचल प्रदेश के सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। उन्होंने 18 ओवर में 53 रन देकर 4 विकेट लिए थे। रंजन कुमार ने 43 और अभय नेगी ने 63 रन देकर 2-2 विकेट लिए थे। जगमोहन नागरकोटी और स्वप्निल सिंह ने 1-1 विकेट लिए थे।