Ranji Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा फिलहाल इंडियन टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन उन्होंने अभी हार नहीं मानी है। 35 साल के पुजारा ने रणजी ट्रॉफी सीजन 2023-24 की शुरुआत शानदार तरीके से की और एलीट ग्रुप ए के मुकाबले में झारखंड के खिलाफ उन्होंने शतकीय पारी खेली। यह पुजारा के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का 61वां शतक रहा और अपनी इस पारी में उन्होंने सौराष्ट्र के स्कोर को मजबूत किया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक सौराष्ट्र ने पहली पारी में 4 विकेट र 406 रन बना लिए थे और टीम की बढ़त 264 रन की हो गई थी।

पुजारा ने लगाया 61वां शतक

पुजारा ने सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए झारखंड के खिलाफ पहली पारी में शतक लगाया और उन्होंने अपना यह शतक इस मैच में 162 गेंदों का सामना करते हुए लगाया। इस शतकीय पारी के दौरान पुजारा के बल्ले से 10 चौके निकले और खबर लिखे जाने तक वह 157 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। पुजारा ने अपनी इस पारी के साथ इस रणजी सीजन की काफी अच्छी शुरुआत की और यह उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का 61वां शतक भी रहा। पुजारा ने 258वें मैच में अपने करियर का 61वां शतक लगाने में सफलता हासिल की। इस मैच में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पुजारा ने 157 रन बना लिए थे और क्रीज पर टिके हुए थे।

पुजारा का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर

पुजारा ने इस मुकाबले से पहले तक कुल 257 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेले हैं और इन मैचों की 425 पारियों में उन्होंने19,569 रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने अब तक 51.36 की शानदार औसत के साथ यह रन बनाए हैं और 60 शतक और 77 अर्धशतक लगाए हैं। इस प्रारूप में पुजारा का बेस्ट स्कोर 352 रन रहा है और वह 44 बार नाबाद रहे हैं। आपको बता दें कि पुजारा ने जून 2023 के बाद से भारत के लिए कोई टेस्ट नहीं खेला है और वह फिर से टीम इंडिया में जगह बनाने को लेकर प्रयासरत हैं।