रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड में मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी के दमपर बंगाल ने गुजरात को 141 रनों से हरा दिया। भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे शमी ने मैच में 8 विकेट लेकर अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति को जवाब दिया। पहले राउंड में उन्होंने 7 विकेट लिए थे। पहली पारी में 3 और दूसरी में 4 विकेट लिए थे।
अब देखने वाली बात यह है कि इस मैच जिताऊ प्रदर्शन के बाद भी शमी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिलता है या नहीं? कोलकाता के ईडेन गार्डन में बंगाल ने पहली पारी में 279 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात ने पहली पारी में 167 रन बनाए। बंगाल को 112 रन की बढ़त मिली।
शमी ने दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए
बंगाल ने दूसरी पारी में 8 विकेट पर 214 रन बनाए और गुजरात को 327 रन का लक्ष्य दिया। गुजरात की टीम दूसरी पारी में 185 रन पर आउट हो गई। शमी ने दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए। पहली पारी में उन्होंने 3 विकेट लिए थे। शमी ने गुजरात के युवा ओपनर अभिषेक देसाई को दोनों पारियों में खाता नहीं खोलने दिया। पहली में एलबीडब्ल्यू और दूसरी पारी में पहली गेंद पर विकेट के पीछे अभिषेक पोरेल से कैच कराया।
गुजरात के छह बल्लेबाज नहीं खोल पाए खाता
गुजरात के लिए उर्विल पटेल ने सबसे ज्यादा नाबाद 109 रन बनाए। उनके अलावा जयमीत पटेल ने 45 रन बनाकर थोड़ा संघर्ष दिखाया। इन दोनों के अलावा ओपनर आर्या देसाई 13 रन ने ही दहाई का आंकड़ा पार किया। गुजरात के छह बल्लेबाज अभिषेक देसाई,कप्तान मनन हिंगराजिया, उमंग, चिंतन गाजा, सिद्धार्थ देसाई और प्रियजित्सिंग जडेजा खाता नहीं खोल पाए। शमी के अलावा बंगाल के लिए पहली पारी में 6 विकेट लेने वाले शाहबाज अहमद ने दूसरी पारी में 3 विकेट लिए। आकाशदीप ने 1 विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी में भी 1 विकेट लिए थे।
