Ranji Trophy 2025-26, Goa vs Punjab: रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में यानी 2025-26 सत्र में गोवा की टीम अपना तीसरा मैच पंजाब के खिलाफ खेल रही है। इस मैच में पंजाब ने पहले बैटिंग का फैसला किया और पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट पर 215 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी उदय सहारन शतक लगाकर जबकि सलिल अरोड़ा अर्धशतक लगाकर खेल रहे हैं।

अर्जुन तेंदुलकर ने पहले दिन लिया एक विकेट

पंजाब के खिलाफ पहली पारी में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक अर्जुन तेंदुलकर ने 17 ओवर में 58 रन दिए थे और एक विकेट उनके खाते में आया था। इसके अलावा वासुकी कौशिक और मोहित रेदकर ने एक-एक विकेट लिए जबकि दीपराज गांवकर को पहले दिन 2 विकेट मिले। अर्जुन तेंदुलकर ने रमनदीप सिंह ने 22 रन के स्कोर पर सी प्रभूदेसाई के हाथों कैच आउट करवा दिया।

उदय सहारन ने लगाया शतक

पंजाब की तरफ से उदय सहारन ने पहले दिन शतक लगाया और वो नाबाद पवेलियन लौटे। उन्होंने 247 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों की मदद से नाबाद 100 रन की पारी खेली। इसके अवाला सलिल अरोड़ा ने भी पहले दिन नाबाद 51 रन की पारी खेली और क्रीज पर टिके हुए हैं। पंजाब के ओपनर हरनूर सिंह ने 9 रन की पारी खेली जबकि प्रभसिमरन सिंह ने 17 रन की पारी खेली। नमनधीर और नेहल वढेरा पहली पारी में नहीं चले और दोनों ने 4-4 रन बनाए।