Ranji Trophy 2025-26: रणजी ट्रॉफी 2025 के अपने चौथे मैच की पहली पारी में गोवा ने मध्यप्रदेश को 187 रन के स्कोर पर समेट दिया और पहली पारी में इस टीम को 97 रन की अहम बढ़त मिली। गोवा की तरफ से वासुकी कोशिश ने शानदार बॉलिंग करते हुए सबसे ज्यादा विकेट लिए तो वहीं अर्जुन तेंदुलकर की गेंदबाजी भी अच्छी रही।

अर्जुन तेंदुलकर ने झटके 2 विकेट

मध्यप्रदेश के खिलाफ पहली पारी में अर्जुन तेंदुलकर ने 12 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट झटके तो वहीं वासुकि कौशिश ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 19 ओवर में 34 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके अलावा ललित यादव की गेंदबाजी भी अच्छी रही और उन्होंने 19 ओवर में 27 रन देकर 2 सफलता हासिल की।

मध्यप्रदेश की बल्लेबाजी गोवा की गेंदबाजी के सामने लड़खड़ा गई और इस टीम के लिए निचले क्रम के बल्लेबाज सारांश जैन ने सबसे बड़ी 48 रन की पारी खेली जबकि ऋषभ चौहान के बल्ले से 43 रन निकले। आर्यन पांडे ने काफी संयम से खेलते हुए 25 रन बनाए जबकि अरशद खान 17 रन के स्कोर पर नाबाद रहे।

इससे पहले गोवा ने पहली पारी में 284 रन बनाए थे और ओपनर सुयश प्रभूदेसाई ने सबसे बड़ी 65 रन की पारी खेली थी जबकि धीरज गांवकर के बल्ले से 51 रन की पारी निकली थी। मध्यप्रदेश के लिए सारांश जैन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए थे जबकि कुमार कार्तिकेय को 3 सफलता मिली थी।