Ranji Trophy 2025-26: रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के इस सीजन में गोवा की टीम तीसरे मैच में पंजाब के खिलाफ मैदान पर है। इस मैच में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक गोवा की टीम ने 3 विकेट पर 439 रन बना लिए हैं और पहली पारी के आधार पर गोवा को 119 रन की बढ़त मिल चुकी है। इससे पहले पंजाब ने पहली पारी में 325 रन बनाए थे।
सुयश और अभिनव ने लगाए शतक
गोवा की टीम को पहली पारी में मजबूत स्थिति में पहुंचाने में सुयश प्रभूदेसाई और अभिवन थरेजा की शतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा। पहली पारी में युयश ने टीम के लिए ओपन करते हुए 222 गेंदों पर 149 रन की पारी 22 चौकों की मदद से खेली जबकि अभिवन थरेजा तीसरे नंबर पर आए और उनके बल्ले से भी शतक निकला।
अभिनव ने पंजाब के खिलाफ 140 गेंदों पर 7 छक्के और 6 चौकों की मदद से 131 रन की शानदार पारी खेली। टीम के दूसरे ओपनर मंथन ने भी 86 रन बनाए। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक गोवा की तरफ से क्रीज पर कप्तान स्नेहल कौथंकर 54 रन बनाकर नाबाद थे जबकि ललित यादव भी 3 रन बनाकर खेल रहे थे।
पंजाब ने पहली पारी में गोवा के खिलाफ 325 रन बनाए थे और टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में कप्तान उदय सहारन की पारी की बड़ी भूमिका रही थी जिन्होंने 306 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 126 रन की पारी खेली। गोवा की तरफ से पहली पारी में अर्जुन तेंदुलकर ने एक विकेट लिया था जबकि दर्शन और दीपराज ने 3-3 विकेट हासिल किए थे।
