Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी के 5वें चरण के मुकाबले में गोवा के खिलाफ सौराष्ट्र ने पहली पारी में 7 विकेट पर 585 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। गोवा को इस स्कोर तक पहुंचाने में टीम के बल्लेबाज प्रेरक मांकड़ और समर गज्जर की शतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा तो वहीं अर्जुन तेंदुलकर ने रनों का शतक लगा दिया।

अर्जुन तेंदुलकर ने लुटाए 145 रन

सौराष्ट्र के खिलाफ गोवा के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर ज्यादा प्रभावी नहीं रहे और उन्होंने 29 ओवर में 145 रन लुटाए और सिर्फ एक सफलता उन्हें मिली। हालांकि गोवा की तरफ से दर्शन मिसाल ने भी 46 ओवर में 195 रन दिए, लेकिन उन्होंने 4 सफलता हासिल की। पहली पारी में गोवा के लिए वी कौशिक और मोहित को भी एक-एक सफलता मिली।

इस मैच में सौराष्ट्र ने टॉस जीता था और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम के ओपनर हार्विक देसाई ने 45 रन की पारी खेली जबकि चिराग जानी 18 रन के स्कोर पर निपट गए। तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए जय गोहिल ने भी अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 68 रन बनाए जबकि अर्पित ने 81 रन की पारी खेली।

सौराष्ट्र के मध्यक्रम के बल्लेबाज प्रेरक ने शानदार पारी खेलते हुए 4 छक्के और 18 चौकों की मदद से 155 रन की शानदार पारी खेली तो वहीं समर ने भी एक छक्का और 14 चौकों के साथ 116 रन बना डाले। इसके अलावा हितविक कोटक 50 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि पार्थ ने 26 रन तो वहीं धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने 15 रन बनाए और नाबाद रहे। सौराष्ट्र ने 7 विकेट पर 585 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी।