Ranji Trophy 2025-26: रणजी ट्रॉफी 2025 के अपने चौथे मुकाबले में गोवा की टीम मध्यप्रदेश के खिलाफ पहली पारी में ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं कर पाई और पूरी टीम 284 रन के स्कोर पर ऑल-आउट हो गई। इस मैच में गोवा के ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर का बल्ला नहीं चला जो निचले क्रम पर अपनी तगड़ी बैटिंग के लिए जाने जाते हैं। इस मुकाबले में गोवा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था।

अर्जुन तेंदुलकर का नहीं चला बल्ला

इस मुकाबले की पहली पारी में अर्जुन तेंदुलकर बैटिंग के लिए निचले क्रम पर यानी 8वें नंबर पर खेलने आए, लेकिन 7 गेंदें का सामना करते हुए वो सिर्फ एक रन बनाकर सारांश जैन की गेंद पर कैच आउट हो गए। गोवा के ओपनर बल्लेबाज सुयश प्रभूदेसाई ने 119 गेंदों पर 7 चौकों के साथ 65 रन की अच्छी पारी खेली जबकि दूसरे ओपनर मंथन 12 रन से स्कोर पर ही निपट गए।

तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए अभिनव थरेजा 3 रन पर आउट हो गए जबकि टीम के कप्तान स्नेहल के बल्ले से 41 रन निकले। टीम के ऑलराउंडर और सीजन के पहले ही मैच में दोहरा शतक लगाने वाले ललित यादव ने 41 रन की पारी खेली जबकि दर्शन मिसाल ने 44 रन बनाए। हालांकि 7वें नंबर पर बैटिंग करने आए धीरज गांवकर ने 81 गेंदों पर तेज गति से 8 चौकों के साथ 51 रन की पारी जरूर खेली और टीम को स्कोर को कुछ हद तक मजबूत बनाया। मध्यप्रदेश के लिए सारांश जैन ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए जबकि कुमार कार्तिकेय ने 3 सफलता हासिल की।