Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में गोवा का प्रतिनिधित्व कर रहे गेंदबाजी ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर ने सौराष्ट्र के खिलाफ पहली पारी में ज्यादा अच्छी गेंदबाजी नहीं की, लेकिन उन्हें एक विकेट जरूर मिला। इस एक विकेट के साथ ही उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में खास शतक यानी विकेटों का शतक लगाने का कमाल जरूर कर लिया।

सौराष्ट्र के खिलाफ पहली पारी में अर्जुन तेंदुलकर की गेंदबाजी प्रभावी नहीं रही और उन्होंने 29 ओवर में 5.00 की इकॉनामी रेट के साथ 145 रन दे दिए और उन्हें सिर्फ एक ही सफलता मिली। अर्जुन अब तक इस रणजी सीजन में ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए हैं, लेकिन इस एक विकेट की मदद से उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 100 विकेट जरूर पूरे कर लिए।

अर्जुन तेंदुलकर ने पूरे किए 100 विकेट

अर्जुन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट करियर में 100 विकेट लेने कमाल कर लिया और उन्होंने ये उपलब्धि अपने करियर के 64वें मैच में हासिल की। उन्होंने अब तक 22 फर्स्ट क्लास मैचों में 48 विकेट लिए हैं जबकि 18 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम पर 25 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा उन्होंने अब तक खेले 24 टी20 मैचों में 27 विकेट झटके हैं।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक पारी में अर्जुन की बेस्ट बॉलिंग 25 रन देकर 5 विकेट रहा है जबकि एक मैच में उनकी बेस्ट गेंदबाजी 112 रन देकर 6 विकेट रहा है। उन्होंने दो बार फोर विकेट हॉल जबकि एक बार 5 विकेट हॉल लेने का कमाल किया है। लिस्ट ए क्रिकेट में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 30 रन देकर 4 विकेट रहा है जबकि टी20 प्रारूप में उनका बेस्ट प्रदर्शन 10 रन देकर 4 विकेट रहा है। 26 साल के अर्जुन भारतीय टीम में जगह बनाने को लेकर प्रयासरत हैं।