रणजी ट्रॉफी 2021-22 के ग्रुप स्टेज के मुकाबले 6 मार्च 2022 को समाप्त हो गए। लीग मुकाबले के बाद टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर और सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में कोहली और जडेजा भी शामिल हैं। चौंकिए नहीं, हम विराट कोहली और रविंद्र सिंह जडेजा नहीं, बल्कि तरुवर सुशील कोहली (Taruwar Sushil Kohli) और धर्मेंद्रसिंह अनिरुद्धसिंह जडेजा (Dharmendrasinh Aniruddsinh Jadeja) की बात कर रहे हैं।

तरुवर कोहली टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने भारत के अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम के कप्तान यश ढुल से भी ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं, धर्मेंद्रसिंह अनिरुद्धसिंह जडेजा सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में चौथे नंबर पर हैं। धर्मेंद्रसिंह जडेजा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। उनका बेस प्राइस 20,00,000 रुपए था।

विराट कोहली की वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं तरुवर कोहली

पंजाब के जालंधर में 17 दिसंबर 1988 को जन्में तरुवर कोहली अब मिजोरम की ओर से खेलते हैं। वह इस सीजन अपनी टीम के टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने इस सीजन 3 मैच में 131.50 के औसत से 526 रन बनाए हैं। इसमें उनके 3 शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं। उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 151 रन रहा।

तरुवर कोहली ने अब तक 91 चौके लगाए हैं। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। इस मामले में बिहार के सकीबुल गनी पहले नंबर (97 चौके) पर हैं। तरुवर ने बल्ले के अलावा गेंद से भी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस सीजन 3 मैच में 12 विकेट भी लिए हैं।

तरुवर आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब (2009) और राजस्थान रॉयल्स (2008) का हिस्सा रह चुके हैं। वह 2008 अंडर-19 विश्व कप विजेता भारतीय टीम का भी हिस्सा थे। उस टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में थी। तरुवर ने 2018-19 में विजय हजारे ट्रॉफी में मिजोरम के लिए सबसे ज्यादा 373 रन बनाए थे। वह अपनी टीम के लीडिंग विकेट टेकर भी थे।

धर्मेंद्रसिंह जडेजा पहले भी कई बार फर्स्ट क्लास मुकाबलों में कर चुके हैं कमाल

राजकोट में 4 अगस्त 1990 को जन्में धर्मेंद्रसिंह जडेजा सौराष्ट्र से खेलते हैं। उनकी टीम नॉकआउट में नहीं पहुंच पाई, लेकिन उनका प्रदर्शन जरूर शानदार रहा। वह इस सीजन अपनी टीम के लीडिंग विकेट टेकर हैं। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने 3 मैच में 24.31 के औसत से 19 विकेट लिए। उन्होंने एक बार पारी में 5 और मैच में 10 विकेट भी लिए।

धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने 2017–18 रणजी ट्रॉफी में 6 मैच में सौराष्ट्र के लिए सबसे ज्यादा 34 विकेट लिए थे। वह 2018–19 रणजी ट्रॉफी में ग्रुप स्टेज तक के मुकाबलों के बाद सौराष्ट्र के लीडिंग विकेट टेकर थे। तब उन्होंने 8 मैच में 38 विकेट लिए थे। जनवरी 2019 में वह रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र की ओर से 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे।

Ranji Trophy 2021-22: प्लेऑफ में झारखंड से होगी नगालैंड की भिड़ंत

रणजी ट्रॉफी 2021-22 में अब 12 से 16 मार्च के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में झारखंड और नगालैंड के बीच प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जाना है। नगालैंड की टीम प्लेट ग्रुप में शीर्ष पर रही। वहीं, झारखंड की टीम एलीट ग्रुप एच में शीर्ष पर रही।

अब इन दोनों के बीच होने वाले मैच की विजेता टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी। क्वार्टर फाइनल में पहुंच अन्य 7 टीमों के नाम पहले ही जारी किए जा चुके हैं। इनमें बंगाल, मुंबई, कर्नाटक, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड शामिल हैं।