रणजी ट्रॉफी एलीट 2025-26 में ग्रुप सी के मैच के चौथे और अंतिम दिन हरियाणा ने स्पिन की अनुकूल पिच पर गुजरात को 4 विकेट से हरा दिया। हरियाणा को मैच जीतने के लिए 4 नवंबर 2025 को सिर्फ 62 रन की जरूरत थी, लेकिन टीम बड़ी मुश्किल से लक्ष्य तक पहुंच पाई। वह तो भला हो निचले क्रम के बल्लेबाज पार्थ वत्स और यशवर्धन दलाल का, जिन्होंने छठे विकेट के लिए 35 गेंद में 19 रन की नाबाद साझेदारी कर हरियाणा की झोली में जीत डाली। हरियाणा ने 28 ओवर में छह विकेट गंवाकर 62 रन का लक्ष्य हासिल किया।

दो रन पर ही गंवा दिए थे 2 विकेट

हरियाणा ने दो रन पर ही दो विकेट गंवा दिए। दोनों सलामी बल्लेबाज लक्ष्य दलाल और कप्तान अंकित कुमार चौथे ओवर तक ही पवेलियन लौट गए, जबकि मयंक शांडिल्य (03) और निशांत सिंधू (13) भी नाकाम रहे। इस कारण हरियाणा का स्कोर 23वें ओवर में छह विकेट पर 43 रन हो गया। विकेटकीपर यशवर्धन (नाबाद 14) और वत्स (नाबाद 13) ने हालांकि टीम का स्कोर छह विकेट पर 62 रन तक पहुंचाकर हरियाणा को जीत और छह अंक दिला दिए।

137 रन पर सिमटी गुजरात की दूसरी पारी

बाएं हाथ के स्पिनरों विशाल जायसवाल (23 रन पर तीन विकेट) और सिद्धार्थ देसाई (25 रन पर दो विकेट) ने मिलकर पांच विकेट चटकाए। गुजरात ने इससे पहले दिन की शुरुआत दूसरी पारी में आठ विकेट पर 113 रन से की और टीम 137 रन पर आउट हो गई। हरियाणा की ओर से ऑफ स्पिनर निखिल कश्यप ने 59 रन देकर चार विकेट चटकाए, जबकि शांडिल्य और सिंधू और वत्स को दो-दो विकेट मिले।

ग्रुप सी में शीर्ष पर पहुंचा हरियाणा

इस जीत के बाद हरियाणा अपने ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच गया। उसके 3 मैच में 18 अंक हैं। बंगाल और सर्विसेज दोनों के 3-3 मैच में 13-13 अंक हैं, लेकिन बेहतर रनरेट के आधार पर सर्विसेज की टीम दूसरे नंबर पर है। बंगाल की टीम तीसरे नंबर पर है।

ड्रॉ मैच में त्रिपुरा को मिले 3 अंक

ग्रुप सी के ही एक अन्य मुकाबले में अगरतला में त्रिपुरा ने बंगाल के 336 रन के जवाब में 385 रन बनाकर पहली पारी में महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की और तीन अंक जुटाए। बंगाल को एक अंक मिला। बंगाल ने दूसरी पारी में जब तीन विकेट पर 90 रन बनाए थे तब दोनों टीम के कप्तान मैच ड्रॉ कराने को राजी हो गए। त्रिपुरा की ओर से कप्तान मणिपुर मूरासिंह ने नाबाद 102, जबकि हनुमा विहारी ने 141 रन बनाए। हनुमा विहारी प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

उत्तराखंड ने सर्विसेज को हराया

दिल्ली में हुए ग्रुप सी के एक अन्य मैच में उत्तराखंड ने सर्विसेज को 17 रन से हराया। उत्तराखंड के 123 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्विसेज की टीम 105 रन पर सिमट गई। उत्तराखंड की ओर से मयंक मिश्रा ने 45 रन देकर पांच विकेट चटकाए।

रेलवे-असम का मैच ड्रॉ

गुवाहाटी में वर्षा से प्रभावित मैच में रेलवे के 224 रन के जवाब में असम की टीम 209 रन ही बना सकी। रेलवे ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल किए, जबकि असम को एक अंक मिला। असम की ओर से स्वरूपम पुरकायस्थ ने नाबाद 121 रन बनाए। रेलवे की तरफ से आदर्श सिंह ने 48 रन पर छह विकेट चटकाए। रेलवे ने जब दूसरी पारी में एक विकेट पर 97 रन बनाए थे तब दोनों कप्तान मैच ड्रॉ कराने को राजी हो गए।

रणजी ट्रॉफी 2025-26 के ग्रुप सी की अंक तालिका (चार नवंबर 2025 तक अपडेट)

टीमेंमैचजीतेहारेटाईड्रॉN/Rपॉइंट्स टेबलकोशिएंट
हरियाणा330000181.446
सर्विसेज321000131.439
बंगाल320010131.338
उत्तराखंड31101090.857
रेलवे30102040.987
गुजरात30201030.798
त्रिपुरा30201030.635
असम30102020.721