प्रत्युष राज। विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ’12वीं फेल’ में एक गाना है ‘रीस्टार्ट’, जो हर बार तब बजता है जब हीरो मनोज शर्मा (विक्रांत मैसी) और गौरी भैया (अंशुमान पुष्कर) यूपीएससी परीक्षा में असफल हो जाते हैं। यह गाना अग्नि देव चोपड़ा के मुंबई से मिजोरम जाने से लगभग एक साल पहले लिखा गया था, लेकिन उन्हें इस गाने से जुड़ाव महसूस होता है। फिलहाल अग्नि रणजी ट्रॉफी में छाए हुए हैं।

द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए अग्नि ने 12th फेल का गाना रिस्टार्ट से जुड़ाव को लेकर कहा, “अब एक कनेक्शन है, लेकिन यह गाना मेरे मिजोरम जाने से एक साल पहले लिखा गया था। मैं 2023 में मिजोर गया, लेकिन वह लाइन जीवन में हर जगह लागू होती है।” वह बॉलीवुड के प्रसिद्ध डायरेक्टर और प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा और पत्रकार अनुपमा चोपड़ा के बेटे हैं।

95.87 की औसत के साथ 767 रन बनाए

अग्नि ने प्लेट ग्रुप में चार मैचों में पांच शतक बनाए हैं। इसमें मेघालय के खिलाफ पिछले मैच में 105 और 101 रन की पारी शामिल हैं। 25 वर्षीय खिलाड़ी ने चार मैचों में 95.87 की औसत के साथ 767 रन बनाए हैं। अग्नि चाहते तो आसानी से फिल्मी दुनिया में करियर बना सकते थे, लेकिन उन्होंने क्रिकेट को चुना। इससे उनके पिता आश्चर्यचकित रह गए। वह कहते,” ये किसका बेटा है? मेरा बेटा तो नहीं हो सकता।”

फिल्म न चुनने पर क्या बोले अग्नि

अग्नि ने क्रिकेट चुनने को लेकर द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “मैं जब 7-8 साल का था तब क्रिकेट खेलना शुरू किया था। मुझे फिल्म में दिलचस्पी नहीं थी। फिल्म जगत में भाई-भतीजावाद है। मैं सिर्फ अभिनेताओं के बारे में नहीं बल्कि एक निर्माताओं की भी बात कर रहा हूं। मेरे पिता मुझे एंट्री दिला सकते थे, लेकिन मेरा दिल कभी इसमें नहीं लगा।”

विधु विनोद चोपड़ा शॉट सलेक्शन पर करते हैं सवाल

विधु विनोद चोपड़ा को क्रिकेट पसंद है और वह क्रिकेट पर अधारित फिल्म फरारी की सवारी को प्रोड्यूस कर चुके हैं। वह अपने बेटे के क्रिकेट करियर पर नजर रखते हैं। वह उनसे शॉट सलेक्शन पर सवाल भी करते हैं। इसे लेकर अग्नि कहते हैं, ” वह पूछते हैं कि तुमने वह शॉट क्यों खेला। तुम इस तरह कैसे आउट हो सकते हो? क्रिकेट के बारे में बात यह है कि हर कोई एक कोच है। हर कोई क्रिकेट को क्रिकेटर से ज्यादा जानता है।