रणजी ट्रॉफी 2024 के आगाज के साथ ही ओडिशा के एक क्रिकेटर का करियर लगभग खत्म हो गया है। दरअसल, बीसीसीआई ने ओडिशा के खिलाड़ी सुमित शर्मा को दो साल के लिए सस्पेंड कर दिया है। सुमित शर्मा शुक्रवार को अपना पहला रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के लिए बड़ौदा पहुंचे थे, लेकिन मैच से पहले ही बोर्ड की गवर्निंग बॉडी की अनुशासनात्मक समिति ने सुमित को सस्पेंड कर दिया।

उम्र में फर्जीवाड़ा करने के लगे आरोप

बीसीसीआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, सुमित शर्मा पर उम्र के दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा करने का आरोप है और इसी के चलते उनपर ये कार्रवाई की गई है। ओडिशा के कटक में जन्मे 28 वर्षीय सुमित शर्मा एक ऑलराउंडर हैं। बाएं हाथ के स्पिनर के साथ-साथ वह बल्लेबाजी करना भी जानते हैं। सुमित शर्मा के निलंबित होने के बाद ओडिशा क्रिकेट बोर्ड ने टीम में तारिणी सा को शामिल किया। हालांकि उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली।

सुमित पर क्या हैं आरोप?

जानकारी के मुताबिक, सुमित शर्मा का प्रमाण पत्र 2015-16 सीजन में जमा किए गए प्रमाण पत्र से मेल नहीं खाता, जिसकी वजह से उन पर कई गंभीर सवाल खड़े हुए। जांच के बाद बोर्ड द्वारा सुमित शर्मा को निलंबित कर दिया गया।

बड़ौदा का पहला मैच ओडिशा के खिलाफ

रणजी ट्रॉफी के आगाज के साथ ही ओडिशा का पहला मैच बड़ौदा के खिलाफ है। इस मैच में बड़ौदा की टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी। पहले दिन 75 ओवर के खेल के बाद बड़ौदा का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 246 रन था। ज्योत्निल सिंह ने 73 रन की पारी खेली। निनाद राथवा ने 48 रन बनाए।