Ranji Trophy 2024 Live Streaming (रणजी ट्रॉफी 2024 का सीधा प्रसारण): भारत के प्रमुख घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के 2024 सीजन की शुरुआत 5 जनवरी को लीग चरण के साथ होगी। टूर्नामेंट का फाइनल 14 मार्च 2024 को खेला जाएगा। इस तरह यह टूर्नामेंट 70 दिन तक चलेगा। साल 1935 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट में 38 टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें से 32 टीमों को 4 ग्रुप में रखा गया है, जो एलीट ग्रुप हैं।। शेष 6 टीमों को प्लेट ग्रुप में रखा गया है।

Ranji Trophy 2024 Full Schedule: Teams, Match, Venues

लीग चरण के मुकाबले विभिन्न राज्यों के 46 शहरों में खेले जाएंगे। ये शहर दीमापुर, पटना, विशाखापत्तनम, अगरतला, अलपुझा, रायपुर, बेंगलुरु, चंडीगढ़, वल्लभविद्यानगर आनंद, नांदेड़, वलसाड़, दिल्ली, सोलापुर, देहरादून, रोहतक, जम्मू, वड़ोदरा, राजकोट, धर्मशाला, शिलांग, पुणे, कानपुर, मुंबई, गुवाहाटी, पोरवोरिम, अहमदाबाद, मोहाली, मैसूर, मेरठ, थुंबा तिरुवनंतपुरम, डिब्रूगढ़, कोयंबटूर, इंदौर, जोधपुर, कोलकाता, कटक, पुडुचेरी, रांगपो, रांची, सलेम, सूरत, जयपुर, जमशेदपुर, विजयनगरम, चेन्नई और हुबली हैं।

नॉकआउट चरण के लिए मुकाबलों के स्थलों का चयन बाद में किया जाएगा। एक नजर रणजी ट्रॉफी 2023/24 सीजन के लिए ग्रुप, मुकाबलों के शुरू होने का समय, लाइव प्रसारण, लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी पर, क्योंकि प्रसारण अधिकार पिछले साल बदल गए थे।

रणजी ट्रॉफी 2024 ग्रुप

  • एलीट ग्रुप A: हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र, मणिपुर, राजस्थान, सौराष्ट्र, सर्विसेज, विदर्भ।
  • एलीट ग्रुप B: आंध्र, असम, बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, केरल, मुंबई, उत्तर प्रदेश।
  • एलीट ग्रुप C: चंडीगढ़, गोवा , गुजरात, कर्नाटक, पंजाब, रेलवे, तमिलनाडु, त्रिपुरा।
  • एलीट ग्रुप D: बड़ौदा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पुडुचेरी, उत्तराखंड।
  • प्लेट ग्रुप: नगालैंड, हैदराबाद, मेघालय, सिक्किम, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश।

रणजी ट्रॉफी 2024 के मैच कितने बजे शुरू होंगे?

रणजी ट्रॉफी मैच पिछले सीजन की तरह भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से शुरू होंगे। मैच के पहले दिन 30 मिनट पहले यानी 9 बजे टॉस होगा। लीग चरण के सभी मैच चार दिवसीय प्रारूप में खेले जाएंगे, जबकि नॉकआउट राउंड के मुकाबले पांच दिवसीय मैच के रूप में खेले जाएंगे।

रणजी ट्रॉफी 2024 के मुकाबले कहां और कैसे देखें?

Viacom18 (वायकॉम 18) ने 2023 में भारतीय क्रिकेट के प्रसारण अधिकार हासिल किए, इसलिए टूर्नामेंट के चुनिंदा मुकाबले उनके नेटवर्क पर दिखाए जाएंगे।

कौन सा टीवी चैनल रणजी ट्रॉफी 2024 का सीधा प्रसारण करेगा?

भारत में स्पोर्ट्स 18 टीवी चैनल पर टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण होगा। हालांकि, ध्यान दें कि सभी मैच लाइव प्रसारण के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। रणजी ट्रॉफी के मुकाबलों से जुड़े अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम के साथ जुड़े रह सकते हैं।

रणजी ट्रॉफी 2024 के मुकाबलों का कैसे लाइव स्ट्रीम करें?

रणजी ट्रॉफी 2024 के चुनिंदा मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर मुफ्त में उपलब्ध होगी। टीवी पर लाइव प्रसारण की तरह, सभी मैच लाइव स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।