रणजी ट्रॉफी 2024 के पहले मैच का नतीजा दो दिन में ही निकल आया है। हैदराबाद और नागालैंड के बीच खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने नागालैंड को एक पारी और 194 रन से हरा दिया। हैदराबाद की जीत में राहुल सिंह गहलोत की डबल सेंचुरी और भारतीय टीम के लिए खेल चुके तिलक वर्मा के शतक का अहम योगदान रहा। शुक्रवार को शुरू हुए इस मैच के पहले ही राहुल सिंह गहलोत ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था। उन्होंने 135 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए दोहरा शतक ठोका था। वहीं तिलक वर्मा ने 112 गेंद में 100 रन की नाबाद पारी खेली थी।

474 पर घोषित की थी पारी

राहुल और तिलक की बेहतरीन पारियों की बदौलत हैदराबाद ने अपनी पहली पारी 474/5 घोषित कर दी थी। हैदराबाद की ओर से राहुल और तिलक के अलावा सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने भी 109 गेंद में 80 रन की पारी खेली थी। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके लगाए थे। इन तीन बल्लेबाजों की ताबड़तोड़ बैटिंग की बदौलत हैदराबाद ने 30 ओवर में ही 200 रन का स्कोर पार कर लिया था।

153 पर ऑलआउट हो गई नागालैंड की पहली पारी

हैदराबाद के पारी घोषित करने के बाद नागालैंड की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। जवाब में नागालैंड की टीम पहली पारी में 153 रन पर ऑलआउट हो गई। नागालैंड की ओर से जगन्नाथ सिनिवास ने सबसे अधिक 49 रन बनाए थे। इस टीम के कुल 5 खिलाड़ी बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे। हैदराबाद की टीम ने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी बेहतरीन की। टी त्यागराजन ने सबसे अधिक 5 विकेट लिए। उन्होंने 17 ओवर की गेंदबाजी में 43 रन देकर 5 विकेट झटके

नागालैंड को मिला फॉलोऑन

हैदराबाद को पहली पारी के स्कोर के आधार पर 321 रन की बढ़त मिल गई। इसके बाद हैदराबाद ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के बजाए नागालैंड को फॉलोऑन दे दिया, लेकिन नागालैंड की टीम दूसरी पारी में भी 127 पर ऑलआउट हो गई। विकेटकीपर बल्लेबाज सुमित कुमार ने दूसरी पारी में 70 गेंद में 62 रन की अहम पारी खेली। जगन्नाथ दूसरी पारी में 13 रन बनाकर आउट हो गए। हैदराबाद की ओर से दूसरी पारी में चामा वी मिलिंद ने 4 और तनय त्यागराजन ने 3 विकेट लिए।