तमिलनाडु के बल्लेबाज नारायण जगदीशन ने एकबार फिर घरेलू क्रिकेट में कोहराम मचाया है। दरअसल, रणजी ट्रॉफी 2023-24 में रेलवे के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हुए मैच में एन जगदीशन नाबाद 155 रन की पारी खेल चुके हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक जगदीशन 155 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनकी इस पारी की बदौलत स्टंप तक तमिलनाडु का स्कोर 286/5 था।

जगदीशन ने लगाया सातवां फर्स्ट क्लास शतक

रेलवे के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साई किशोर की कप्तानी वाली तमिलनाडु की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 0 के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लग गया था। विमल कुमार बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इसके बाद एन जगदीशन और सचिन ने मिलकर पारी को संभाला। तमिलनाडु को दूसरा झटका 84 के स्कोर पर लगा, लेकिन जगदीशन एक छोर पर डटे रहे। 28 साल के जगदीशन ने अपना 7वां फर्स्ट क्लास शतक पूरा किया।

Ranji Trophy: राहुल सिंह की फिरकी में फंसा आंध्र प्रदेश, असम के खिलाफ 188 पर सिमटी टीम

165 गेंद में ठोकी सेंचुरी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी आर साई किशोर की अगुवाई वाली टीम की शुरुआत खराब रही और उन्होंने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज आर विमल कुमार को खो दिया, जबकि जगदीसन दूसरे छोर पर खड़े थे। 28 साल के जगदीशन ने अपने फर्स्ट क्लास करियर का सातवां शतक पूरा किया। जगदीशन की बल्लेबाजी रेलवे की गेंदबाजी लाइन-अप के लिए मुसीबत बन गई। जगदीशन ने 165 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक जगदीशन 254 गेंद में 155 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके और 3 छक्के जड़े।

Ranji Trophy: रोहित शर्मा ने 12 रन देकर झटके 5 विकेट, ओडिशा पहली पारी में 130 रन पर ढेर

जगदीशन का लिस्ट ए और फर्स्ट क्लास करियर

जगदीशन का फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए करियर शानदार रहा है। उन्होंने अब तक खेले गए 35 फर्स्ट क्लास मैचों में 38.91 की औसत से 1829 रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास में उन्होंने 7 सेंचुरी लगा दी हैं जबकि 8 हाफ सेंचुरी उनके नाम हैं। इसके अलावा लिस्ट ए में उन्होंने 58 मैच खेले हैं, जिसमें 44.90 की औसत से 2425 रन बनाए हैं। लिस्ट ए में जगदीशन के नाम 8 शतक और 8 ही अर्धशतक दर्ज हैं। एन. जगदीशन 2022 में विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे थे।

आईपीएल में जगदीशन चेन्नई सुपर किंग्स में 2 साल रहे हैं। हालांकि 2023 में उन्हें केकेआर ने अपने साथ जोड़ लिया था। आईपीएल में अभी तक उनके आंकड़े बढ़िया हैं। जगदीशन ने आईपीएल के तीन सीजन में खेले 13 मैचों में 18.00 की औसत से 162 रन बनाए हैं।