रणजी ट्रॉफी 2023-24 के शुरुआती दो मुकाबले ड्रॉ खेलने के बाद जम्मू-कश्मीर की टीम शुक्रवार से अपने तीसरे मुकाबले में ओडिशा के खिलाफ खेलने उतरी। इस मैच में जम्मू-कश्मीर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और पहले ही दिन ओडिशा की टीम को पहली पारी में 130 रन पर समेट दिया। ओडिशा की टीम पहली पारी में 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 47.2 ओवर में 130 पर ऑलआउट हो गई। जम्मू-कश्मीर की ओर से रोहित शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी की।

रोहित शर्मा के पंजे से पस्त हुआ ओडिशा

रोहित के. शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 12 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उन्होंने 13 ओवर की गेंदबाजी में 8 ओवर मेडन निकाले और 1 से भी कम की इकोनॉमी से रन देते हुए 5 विकेट अपने नाम किए। रोहित के अलावा उमरान मलिक और उमर नजीर ने 2-2 विकेट चटकाए। रोहित के. शर्मा ने ओडिशा के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त करने का काम किया। रोहित ने कप्तान शांतनु मिश्रा (28), अनुराग सारंगी (11) और संदीप पटनायक (0) का विकेट लिया।

Ranji Trophy: पिछले 2 मैच पारी से जीतने वाली मुंबई की हालत खस्ता, शिवम दुबे और भूपेन लालवानी ने बचाई लाज

ओडिशा की खराब बल्लेबाजी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओडिशा की टीम को शुरुआत थोड़ी अच्छी मिली थी, लेकिन बाद में टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर के खिलाड़ी इसे जारी नहीं रख पाए। ओडिशा को 41 के स्कोर पर पहला झटका लग गया था। इसके बाद 41 पर ही टीम ने दूसरा विकेट भी गंवा दिया था। फिर 46 पर तीसरा और 48 पर चौथा झटका टीम को लग गया था। इसके बाद रह-रहकर टीम ने विकेट गंवाए और पूरी टीम 130 रन पर सिमट गई।

कौन हैं रोहित शर्मा?

जम्मू कश्मीर के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे रोहित शर्मा दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। 29 साल के रोहित जम्मू के रहने वाले हैं। उन्होंने अभी तक 17 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 29 विकेट उनके नाम दर्ज हैं। लिस्ट ए के भी 8 मैच रोहित ने खेले हैं जिसमें 8 विकेट वह ले चुके हैं।