Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2024-25 के एलीट ग्रुप सी के मुकाबले उत्तर प्रदेश का सामना मध्य प्रदेश के साथ हुआ जो ड्रॉ पर खत्म हुआ। इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से जमकर रन बने और 2 दोहरे शतक जबकि दो शतकीय पारी खेली गई। वहीं इस मैच में 5 विकेट हॉल लेने वाला मध्य प्रदेश के गेंदबाज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इस मैच में उत्तर प्रदेश के कप्तान आर्यन जुयाल ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इसके बाद पहली पारी में मध्य प्रदेश ने 7 विकेट पर 670 रन बनाए। इसके बाद पहली पारी में यूपी ने भी जरबदस्त बैटिंग की और 611 रन बनाए। पहली पारी में मध्य प्रदेश को 59 रन की लीड मिली। इसके बाद मध्य प्रदेश ने दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए बिना किसी नुकसान के 28 रन बनाए। इसके बाद मैच ड्रॉ घोषित कर दिया गया।
मध्य प्रदेश के दो बल्लेबाजों ने लगाए दोहरे शतक
इस मैच की पहली पारी में मध्य प्रदेश के दो बल्लेबाजों ने दोहरा शतक लगाया जिसमें ओपनर बल्लेबाज हर्ष गावली ने 387 गेंदों पर 258 रन बनाए और इस पारी के दौरान उन्होंने 4 छक्के और 25 चौके जड़े। हर्ष के अलावा इस टीम की तरफ से कप्तान शुभम शर्मा ने 280 गेंदों पर 208 रन की पारी खेली और इस दौरान एक छक्का और 18 चौके भी लगाए। इसके अलावा सागर सोलंकी ने 72 रन जबकि हिमांशु मंत्री ने 52 रन की पारी खेली। पहली पारी में यूपी के लिए कुलदीप यादव और विजय कुमार ने 3-3 विकेट लिए।
यूपी के दो बल्लेबाजों ने खेली शतकीय पारी
यूपी की तरफ से इस मैच की पहली पारी में ओपनर बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी ने 186 रन की पारी 3 छक्के और 21 चौकों की मदद से 306 गेंदों पर बनाए। वहीं टीम के कप्तान व विकेटकीपर आर्यन जुयाल ने भी अच्छी बैटिंग की और उन्होंने 214 गेंदों पर 138 रन बनाए और इस दौरान एक छक्का और 12 चौके भी लगाए। यूपी के दूसरे ओपनर मानव कौशिक ने 80 रन की पारी खेली जबकि आदित्य ने 8 चौकों की मदद से 66 रन बनाए। पहली पारी में यूपी के खिलाफ मध्य प्रदेश के गेंदबाज सारांश जैन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए।
