कोलकाता। भारतीय स्टेडियम पर कल अपना पहला फुटबाल मैच देखने वाले बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर ने कहा कि इंडियन सुपर लीग के शुरूआती मुकाबले के दौरान यहां का माहौल किसी अंतरराष्ट्रीय मैच की तरह के माहौल जैसा था।
कपूर ने मुंबई इंडियंस के कोलकाता की टीम से 0 . 3 से हारने के बाद कहा, ‘‘माहौल काफी अच्छा था। मैंने भारत में फुटबाल मैच नहीं देखा है और यहां का माहौल शानदार था। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह उसी तरह का था जैसा कि हमने बार्सिलोना, मैड्रिड जैसे शीर्ष अंतरराष्ट्रीय क्लबों के मैचों में देखा है। मैंने इन सभी के मैच देखे हैं। ’’
कपूर ने कहा कि अगर मुंबई के मैचों में यहां का चौथाई माहौल भी हो जाए तो अच्छा होगा।