बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर का फुटबॉल के प्रति प्रेम किसी से छिपा नहीं है। इंडियन सुपर लीग में रणबीर कपूर मुंबई सिटी एफसी फुटबॉल क्लब के को-ऑनर हैं। स्कूल के दिनों से ही रणबीर कपूर का फुटबॉल के प्रति लगाव रहा है। इतना ही नहीं वह लियोनेल मेसी के जबरदस्त फैन हैं। मुंबई सिटी एफसी की नई जर्सी की लॉन्चिंग के मौके पर रणबीर ने बताया है कि वह मेसी के साथ फुटबॉल खेलने का सपना भी देखते हैं।
स्कूल से ही फुटबॉल से था रणबीर को लगाव
रणबीर कपूर ने PUMA India के इंस्टाग्राम लाइव पर मयंती लैंगर से बात करते हुए अपने स्कूल के दिनों को याद किया। उन्होंने कहा कि फुटबॉल की वजह से ही मुझे मेरी पहली पहचान मिली है। स्कूल टाइम में मैं स्कूल की फुटबॉल टीम का हिस्सा था और मैंने अपने पहले मैच में जब गोल किया था तो उनका नाम अखबार में आया था। रणबीर ने बताया कि वह अभी भी फुटबॉल को लेकर बहुत सपने देखते हैं।
लियोनेल मेसी के साथ खेलना चाहते हैं रणबीर
रणबीर ने इस बातचीत में आगे कहा कि हर रात सोने से पहले मैं खुद को फुटबॉल के मैदान पर देखता हूं, मैं खुद को किसी फिल्म के सेट या फिर किसी स्टार के जैसा बनने की कल्पना नहीं करता। रणबीर कपूर ने आगे कहा कि मैं खुद को नंबर 8 की जर्सी पहनने वाले एक फुटबॉल खिलाड़ी के रूप में देखता हूं और मेसी के साथ खेलने का सपना देखता हूं। रणबीर ने बताया कि मैं कभी-कभी मुंबई सिटी एफसी के लिए खेलने का भी सपना देखता हूं।
PUMA के साथ जुड़ना रहा है शानदार
मुंबई सिटी एफसी की नई जर्सी को लेकर रणबीर ने कहा कि मुझे इस टीशर्ट पर PUMA का यह लोगो बहुत ही शानदार लग रहा है। हमने फैंस के साथ गहन परामर्शन के बाद इस प्रक्रिया को पूरा किया है। रणबीर ने अपनी टीम को लेकर कहा कि ISL में हमारी टीम को 10 साल हो गए हैं, लेकिन अभी भी हमें जमीनी स्तर पर काफी काम करना है।
हम रूकने वाले नहीं हैं- रणबीर
रणबीर ने आगे कहा कि जब तक हमारे घरेलू सुपरस्टार ISL में नहीं खेलेंगे तब तक हमारे प्रयास जारी रहेंगे। अभी हमें लंबा रास्ता तय करना है। मैं यह नहीं कह सकता कि हम बेहद सफल रहे हैं, सालों से हमें सफलता मिलती रही है। रणबीर ने अपनी बात को खत्म करते हुए आखिर में कहा कि वह कभी फुटबॉल के मैदान पर अपनी पत्नी आलिया भट्ट का मुकाबला नहीं करना चाहेंगे।