PCB: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के चैयरमैन रमीज राजा (Ramiz Raja) को पद से बर्खास्त कर दिया गया है। इमरान खान (Imran Khan) के चहेते माने जाने वाले रमीज राजा (Ramiz Raja) की पीसीबी चैयरमैन से छुट्टी हो गई है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) उनकी जगह नजम सेठी (Najam Sethi) को पीसीबी का अध्यक्ष बनाया गया है। ऐसा पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक से बताया जा रहा है।
रमीज राजा को कथित तौर पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष के पद से बर्खास्त कर दिया गया है। जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रमीज राजा की जगह नजम सेठी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया होंगे। रमीज राजा को पिछले साल सितंबर में तीन साल के कार्यकाल के लिए चुना गया था। 73 साल के नजम सेठी इससे पहले भी 2013 से 2014 तक पीसीबी के अध्यक्ष रह चुके हैं।
नजम सेठी को बनाया गया अध्यक्ष (Najam Sethi appointed as president)
सूत्रों के मुताबिक, नजम सेठी (Najam Sethi) को पीसीबी का अध्यक्ष बना दिया गया है। नजम सेठी अब जल्द ही पीसीबी अध्यक्ष पद की कुर्सी संभालने वाले हैं। नजम सेठी ने कुछ दिन पहले ही लाहौर में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ से मुलाकात की। इसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि सेठी को अध्यक्ष के रूप में नेतृत्व करेंगे। पीएम शहबाज ने लाहौर में सेठी के साथ लंच भी किया था।
सूत्रों ने कहा, “पीसीबी के 2014 के संविधान को बहाल किया जाना चाहिए। इसकी बहाली के बाद विभागीय खेलों को पुनर्जीवित किया जाएगा।” सूत्रों ने कहा कि अंतर-प्रांतीय समन्वय मंत्रालय (आईपीसी) के सचिव ने अध्यक्ष बदलने के संबंध में आदेश प्रधानमंत्री आवास को भेज दिया है।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड से मिली हार के बाद से ही टीम चयन को लेकर पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा की खूब आलोचना हो रही है। सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री 2014 के पीसीबी संविधान की बहाली का आदेश दे सकते हैं।
नजम सेठी ने 2018 में दी थी इस्तीफा (Najam Sethi resigned in 2018)
नजम सेठी की बात करें तो साल 2018 में जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान बने थे। उस समय नजम सेठी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। इस तरह साल 2017 में तीन साल के लिए नियुक्त किए जाने वाले सेठी बीच में इस्तीफा देने के बाद काफी निराश भी थे। जबकि सेठी इससे पहले भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए साल 2013 और 2014 में अध्यक्ष पद पर काम कर चुके हैं।