आईपीएल 2023 में शानदार लय में नजर आ रहे गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल दिग्गज क्रिकेटरों की जुबां पर छाए हुए हैं। जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने गिल की तारीफ की है तो वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने भी गिल की तुलना रोहित शर्मा और विराट कोहली से कर दी है। रमीज राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किए एक वीडियो में कहा है कि भारतीय क्रिकेट में विराट और रोहित के बाद शुभमन गिल बेस्ट बल्लेबाजों की श्रेणी में आने वाले हैं। रमीज राजा ने कहा है कि गिल को खेलते हुए देखना वाकई बहुत अच्छा लगता है, उनके शॉट सेलेक्शन कमाल के हैं।
गिल के अंदर रोहित और विराट की छवि है- रमीज राजा
रमीज राजा ने वीडियो में कहा, “उसके पास इतनी क्षमता है, इतना समय है कि विराट और रोहित के बाद भारतीय क्रिकेट के बेस्ट बल्लेबाज होंगे। उनके पास अपने स्ट्रोक्स खेलने के लिए काफी समय है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह ऑफ साइड, ऑन साइड, हुक या पुल पर स्कोर करता है। कई लोग यह बात कह चुके हैं कि विराट कोहली के बाद वह सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हो सकते हैं, मेरा मानना है कि उनके अंदर रोहित शर्मा का भी टच है, उनका स्वभाव भी काफी अलग है।
गिल को लेकर हेडन ने क्या कहा?
रमीज राजा से पहले मैथ्यू हेडन ने भी शुभमन गिल की तारीफ करते हुए कहा था कि बड़े स्कोर बनाने की अपनी काबिलियत की वजह से शुभमन गिल का अगले एक दशक में विश्व क्रिकेट में दबदबा रहेगा। हेडन ने कहा कि आईपीएल में वह जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, उससे पता चलता है कि वह अपनी भूमिका को बहुत अच्छे से निभा रहे हैं। उनके शॉट्स को देखना सुकून पहुंचाता है, वह इतना अच्छा खिलाड़ी है कि अगले एक दशक वो क्रिकेट में छाने वाला है।
आपको बता दें कि शुभमन गिल इस वक्त शानदार लय में हैं। गिल आईपीएल 2023 में अभी तक दो हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं। लास्ट मैच में उन्होंने 49 गेंदों में 67 रन की पारी खेली थी। आईपीएल से पहले गिल ने टेस्ट मैचों में दो, वनडे में चार और टी-20 इंटरनेशनल में भी एक शतक लगाया है। वनडे में उन्होंने एक डबल सेंचुरी भी लगाई थी।