Ramiz Raja Reveal Shocking Scenes After PCB Exit: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और पीसीबी प्रमुख रहे रमीज राजा (Ramiz Raja) ने क्रिकेट बोर्ड से अचानक बाहर निकाले जाने पर कहा कि प्रबंधन (Management) की ओर से उनके साथ बुरा व्यवहार किया गया है। रमीज राजा ने सोमवार 26 दिसंबर 2022 को अपने यूट्यूब (YouTube) चैनल पर शेयर वीडियो (Video) में कहा, ‘इन्होंने ऐसा हमला किया क्रिकेट बोर्ड में आकर। मेरा सामान भी नहीं लेने दिया इन लोगों ने। ये सुबह 9 बजे, वे 17 बंदे क्रिकेट बोर्ड में ऐसे दनदनाते फिर रहे थे, ऐसा लगा जैसे FIA (फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) ने कार्यालय पर छापा मारा हो।’

पाकिस्तान (Pakistan) ने हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड (England) के खिलाफ 0-3 से हार का सामना किया। इसके बाद पाकिस्तान सरकार ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के प्रमुख रमीज राजा (Ramiz Raja) को उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया। शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) की अगुआई वाली पाकिस्तानी सरकार ने रमीज राजा की जगह नजम सेठी (Najam Sethi) के नेतृत्व में एक 14 सदस्यीय समिति का गठन किया, जो अगले चार महीनों तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का संचालन करेगी।

पीसीबी प्रबंधन समिति के नए प्रमुख नजम सेठी पर निशाना साधते हुए रमीज राजा ने कहा, ‘हमने देखा है कि कैसे व्यवस्था में एक व्यक्ति को समायोजित करने के लिए कानून और संविधान को बदल दिया गया। नजम सेठी ने रात 2:30 बजे मेरे बाहर निकलने और अपने नियुक्त किए जाने की घोषणा करते हुए ट्वीट किया। यह बिल्कुल ऐसा था जैसे कि वह कोई मसीहा हो जो रातोंरात क्रिकेट को बदल देगा। मैं एक टेस्ट खिलाड़ी रहा हूं और मैं इस खेल को जानता हूं। यह मेरा खेल का मैदान है।’

नजम सेठी (Najam Sethi) और उसके गुंडों के लिए पूर्व खिलाड़ियों को हटाया गया: रमीज राजा (Ramiz Raja)

रमीज राजा ने कहा, ‘प्रमुख पदों पर रहे पूर्व खिलाड़ियों को इस आदमी और उसके गुंडों को एडजस्ट करने के लिए अचानक ही हटा दिया गया है। वे क्रिकेट में कम से कम रुचि रखते हैं। क्रिकेट बोर्ड उन्हें एक शक्तिशाली स्थिति में रखता है और वे चाहते हैं कि लोग उनके सामने झुकते रहें। मैंने दुनिया में कहीं भी ऐसा होते हुए नहीं देखा।’

नजम सेठी ने जावेद मियांदाद (Javed Miandad) समेत अन्य लोगों के साथ कराची (Karachi) के नेशनल स्टेडियम (National Stadium) में की बैठक

इस बीच, पीसीबी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नजम सेठी ने सोमवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में एक बैठक की। बैठक में जावेद मियांदाद, वसीम बारी, तौसीफ अहमद और सादिक मोहम्मद जैसे पूर्व खिलाड़ी मौजूद थे। पीसीबी की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया, ‘पीसीबी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नजम सेठी ने नेशनल बैंक क्रिकेट एरिना, कराची में पूर्व खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की।’