Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा (Rameez Raja) को अपने देश में जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद वो बचने के लिए 1.65 करोड़ की कार खरीदी थी। रमीज राजा (Rameez Raja) ने कहा ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम जब पाकिस्तान (Pakistan) के साथ सीरीज खेलने आई थी तब मुझे जान से मारने की धमकी दी गई। पीसीबी (PCB) के कार्यकाल के दौरान रमीज राजा (Rameez Raja) के साथ जो हुआ उसको लेकर खुलासा किया। रमीज राजा (Rameez Raja) को जब से पद से हटाया गया है तब से कुछ ना कुछ खुलासे होते ही आ रहे हैं।
Rameez Raja को मिली थी जान से मारने की धमकी
रमीज राजा जब चेयरमैन थे तब उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी। इससे बचने के लिए रमीज राजा ने बुलेट प्रूफ कार खरीदी थी। समा टीवी से बात करते हुए रमीज राजा ने कहा वो कार पीसीबी की थी और अभी भी वहीं पर है। इस कार की कीमत 1.65 करोड़ पाकिस्तानी रुपए है। यह गाड़ी पीसीबी के पास ही है।
Australia के सीरीज के दौरान मिली थी धमकी
रमीज राजा ने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम जब पाकिस्तान के खिलाफ मार्च 2022 में जब टेस्ट सीरीज खेलने आई थी तब उस समय मुझे जान से मारने की धमकी मिली थी। मैंने इसकी जानकारी डीआईजी को भी दी थी। वह मेरे घर आए थे और उसके बाद मैंने बुलेट प्रूफ कार लेने का फैसला किया था।
Rameez Raja को अध्यक्ष पद से हटाया गया
रमीज राजा को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन पद से हटा दिया गया। जिसके बाद खिलाड़ियों ने भी तरह-तरह के खुलासे करने शुरू कर दिए। रमीज राजा को हटाने के बाद नजीम सेठी को 14 सदस्यीय कमिटी का मुख्य बनाया गया। नजीम सेठी ने पदभार संभालते हुए सेलेक्टर का बदलाव कर दिया। शाहिद अफरीदी को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मुख्य सेलेक्टर बना दिया गया।