वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद बाबर आजम ने पाकिस्तान टीम की कप्तानी छोड़ दी और इसके बाद टी20 टीम का कप्तान शाहीन अफरीदी को बना दिया गया। शाहीन अफीरीद के कप्तान बनने के बाद बाबर आजम को टी20 प्रारूप में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने की जिम्मेदारी दी गई।
न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले तीन मैचों में बाबर आजम ने लगातार अर्धशतक लगाया, लेकिन पाकिस्तान की टीम को तीनों मैच में हार मिली। बाबर का प्रदर्शन इस नंबर पर बेशक अच्छा रहा, लेकिन उनके बल्लेबाजी क्रम को बदलने साथ ही मोहम्मद रिजवान के साथ उनकी ओपनिंग जोड़ी को तोड़ने के कारण पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी रमीज राजा भड़क गए और टीम मैनेजमेंट को जमकर खरी-खोटी सुनाई।
दवाब बनाकर तोड़ी गई बाबर-रिजवान की जोड़ी
रमीज राजा ने अपने यूट्यूहब चैनल पर बोलते हुए पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट के उस फैसले पर सवाल उठाया जिसके कारण रिजवान और बाबर की जोड़ी को तोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि इन दोनों की जोड़ी को तोड़ने के लिए काफी ज्यादा दवाब बनाया गया था। आप नए खिलाड़ी को सेट जोड़ी तोड़कर टीम में लाते तो हैं, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में एक अलग तरह का दवाब होता है और पूरी दुनिया की नजर आप पर होती है। आपने उस ओपनिंग जोड़ी को तोड़ दिया जो पूरी दुनिया में प्रसिद्ध थी। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में पाकिस्तान के लिए रिजवान और सईम अयूब कर रहे हैं जो ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए हैं।
ओपनिंग पेयर बनाने में लगता है समय
रमीज राजा का मानना है कि किसी भी टीम में एक ओपनिंग पेयर बनाने में समय लगता है और ऐसे में बाबर और रिजवान जैसी जोड़ी को तोड़ने का फैसला गलत था। राजा ने कहा कि यह तब किया जाता है जब आपके पास कोई अन्य विकल्प नहीं होता ऐसी स्थिति में नए बल्लेबाज को धीरे-धीरे पेश किया जाता है जिससे की वह रिदम पकड़ ले। ओपनिंग जोड़ी बनाना कोई आसान काम नहीं होता। यदि आपको पास कोई सेट जोड़ी है जो टीम के लिए लगातार रन बना रहा है तो उसे तोड़ने का आपको क्या फायदा मिला। उन्होंने पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट के इस फैसले को पूरी तरह से बकवास करार दिया।