Written by Pratyush Raj
इमर्जिंग एशिया कप में बुधवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में इंडिया ए के लेफ्ट आर्म स्पिनर मानव सुतार ने शानदार गेंदबाजी की। इंडिया ए टीम में पहली बार चुने गए मानव सुतार ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 10 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 36 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। उनकी इस गेंदबाजी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया।
सुतार ने पाकिस्तान को धकेला बैकफुट पर
भारत ए की जीत में वैसे तो तेज गेंदबाज राजवर्धन हैंगरगेकर का सबसे अहम योगदान रहा। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट लिए। राजवर्धन के अलावा मानव सुतार ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को बैकफुट पर धकेलने का काम किया। मिडिल ओवरों में उन्होंने 26 रन देकर जो 3 विकेट लिए थे। उससे पाकिस्तान मैच में ऐसा पीछे हुआ कि फिर वापसी नहीं कर पाया। पाकिस्तान इस मैच में 205 रन पर ऑलआउट हो गया।
कौन हैं मानव सुतार?
राजस्थान के श्री गंगानगर के रहने वाले मानव सुतार 20 साल के हैं। वह जिस जगह रहते हैं वह एरिया पाकिस्तान बॉर्डर से 5 किमी. दूर है। इंडिया ए के लिए उनका सेलेक्शन पहली बार हुआ है। एक मिडिल क्लास फैमिली से आने वाले मानव सुतार 12 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहे हैं। मानव के पिता जगदीश सुतार एक प्राइवेट स्कूल में पीटी टीचर हैं। वह पहले व्यक्ति हैं, जिन्होंने मानव में क्रिकेट के प्रति जुनून देखा था।
11 साल की उम्र में शुरू की अकेडमी
मानव के पिता बताते हैं कि उनका बेटा बहुत छोटी उम्र से ही क्रिकेट के प्रति आकर्षित था। वह घर के अंदर कई घंटों तक टेनिस बॉल से गेंदबाजी करता था। 11 साल की उम्र में उनके पिता मानव को क्रिकेट अकेडमी ले गए, जहां से उनके क्रिकेट की शुरुआत हुई। मानव के पिता का कहना है कि उनका बेटा मेरी उम्मीदों पर खरा उतरा है।
घरेलू क्रिकेट में किया शानदार प्रदर्शन
मानव ने अंडर 14 और अंडर 16 खेलने के बाद इसी साल राजस्थान के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू किया था। इस 20 वर्षीय खिलाड़ी ने 2022-23 घरेलू सत्र में शानदार प्रदर्शन किया। रणजी और दलीप ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट को मिलाकर यह गेंदबाज घरेलू क्रिकेट में 90 विकेट हासिल कर चुका है। रणजी ट्रॉफी के 6 मुकाबलों में उनके नाम 39 विकेट दर्ज हैं। मानव के नाम सात अंडर 25 मैचों में 14 विकेट जबकि सीके नायडू ट्रॉफी में उनके नाम 37 विकेट दर्ज हैं।
आईपीएल में नहीं खरीदा किसी टीम ने
घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद ही उनका सेलेक्शन इंडिया ए के लिए हुआ है। हालांकि मानव पिछले साल आईपीएल नीलामी में बिके नहीं थे तो उस वक्त उन्हें बहुत निराशा हुई थी, लेकिन उनके कोच धीरज शर्मा ने उन्हें समझाया था कि तुम्हें किसी आईपीएल टीम के बजाए इंडिया टीम के लिए खेलने का लक्ष्य रखना चाहिए। मानव आईपीएल के पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस के नेट बॉल रह चुके हैं और उन्होंने वहां भी प्रभावित करने वाली गेंदबाजी की थी।
मानव को निखारने वाले कोच की प्रतिक्रिया
मानव सुतार को निखारने में सबसे बड़ी भूमिका निभाने वाले उनके राज्य स्तरीय कोच धीरज शर्मा ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में बताया है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच को नहीं देख सके उस वक्त वह अंडर 23 टूर्नामेंट का एक मैच देख रहे थे, लेकिन वहां इनिंग ब्रेक के दौरान उन्हें मानव के प्रदर्शन की जानकारी मिली। उन्होंने मोहम्मद हारिस का जो विकेट लिया वह मेरे लिए अहम था, लेकिन जिस कामरान को आउट किया वह सबसे अच्छा था।
गुजरात टाइटंस के नेट बॉलर हैं मानव
धीरज शर्मा ने आगे कहा कि जब पिछले साल उसे आईपीएल नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा तो वह बहुत निराश हुआ था तब मैंने उसे यह समझाया था कि तुम्हें आईपीएल खेलना है या फिर इंडिया। अपना लक्ष्य सेट रखो और उससे मत भटको। उसके बाद उसने प्रदर्शन पर ध्यान दिया। फिर गुजरात टाइटंस ने उसे अपना नेट बॉलर चुना। आईपीएल का अनुभव लेना उसके लिए अच्छा था। वह यंग है और अभी बहुत कुछ सीख रहा है। इमर्जिंग एशिया कप में उसका प्रदर्शन अभी तक 80 फीसदी सही जा रहा है।