IPL 2022 LSG vs RR : इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022 ) के 20वें मैच में रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 3 रनों से हरा दिया। लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 165 रन बनाए। लखनऊ को 166 रनों का टारगेट दिया। लखनऊ की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 162 रन ही बना सकी। आखिरी ओवर में 15 रनों की जरूरत थी। पहला मैच खेल रहे तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने स्टोइनिस के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की।

लखनऊ की शुरुआत खराब रही। ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में केएल राहुल और कृष्णप्पा गौतम को पवेलियन भेज दिया। तीसरे ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने जेसन होल्डर को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद 10 वें ओवर में लखनऊ को दीपक हुड्डा के तौर पर चौथा झटका कुलदीप सेन ने दिया। युजवेंद्र चहल ने आयुष बदोनी को आउट करके लखनऊ को 5वां झटका दिया। चहल ने 16वें ओवर में क्विंटन डिकॉक और क्रुणाल पांड्या को पवेलियन भेज दिया। मार्क्स स्टोइनिस ने 17 गेंदों पर 38 रनों की पारी नाबाद पारी खेली। वहीं आवेश खान ने दो गेंदों पर 7 रन बनाए।

राजस्थान के लिए पारी की शुरुआत करने जोस बटलर के साथ देवदत्त पडिक्कल करने आए। राजस्थान को पहला झटका छठे ओवर की पहली गेंद पर लगा। जोस बटलर को आवेश खान ने पवेलियन भेजा। दूसरा झटका 9वें ओवर में संजू सैमसन को आउट करके जेसन होल्डर ने दिया। अगले ही ओवर में देवदत्त पडिक्कल को आउट करके कृष्णप्पा गौतम ने टीम को तीसरा झटका दिया। इसी ओवर में उन्होंने रस्सी वैन डेर डूसन को चलता किया।

राजस्थान की टीम ने 10 ओवर में 4 विकेट गंवा दिया। 100 रन स्कोर 16 वें ओवर में पार हुआ। अश्विन 19 वें ओवर में रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौटे। रियान पराग 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। शिरमोन हेटमायर ने 6 छक्का और 1 चौके की मदद से 36 गेंदों पर 59 रन बनाए। ट्रेंट बोल्ट 2 रन बनाकर नाबाद रहे।

लखनऊ और राजस्थान दोनों टीमों में दो दो बदलाव हुआ है। एविन लुईस और एंड्रयू टाय को बाहर कर दिया गया। मार्कस स्टोइनिस और दुसमंथा चमिरा को मौका मिला। वहीं राजस्थान की टीम में नवदीप सैनी की जगह कुलदीप सेन और यशस्वी जायसवाल की जगह रस्सी वैन डेर डूसन को मौका मिला।

Match Ended

Indian Premier League, 2022

Rajasthan Royals 
165/6 (20.0)

vs

Lucknow Super Giants  
162/8 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 20 )
Rajasthan Royals beat Lucknow Super Giants by 3 runs

Live Updates

IPL 2022, RR vs LSG : राजस्थान ने लखनऊ को 3 रनों से हरा दिया।

19:48 (IST) 10 Apr 2022
राजस्थान का स्कोर 3 ओवर में बगैर किसी विकेट के 27 रन

चमीरा के ओवरा की शुरुआत पडिक्कल ने चौके से की। ओवर में 8 रन बने। राजस्थान का स्कोर 3 ओवर में बगैर किसी विकेट के 27 रन। बटलर 11और पडिक्कल 14 बनाकर क्रीज पर।

19:42 (IST) 10 Apr 2022
LSG vs RR IPL 2022: बटलर की शानदार बल्लेबाजी

जेसन होल्डर ने दूसरे ओवर में गेंदबाजी की। पहली चार गेंदों पर कोई रन नहीं आया। पांचवीं गेंद पर बटलर ने छक्का लगाया। ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने चौका जड़ा। इस तरह ओवर में 10 रन बने। दो ओवर की समाप्ती के बाद राजस्थान का स्कोर 19 रन बगैर किसी विकेट के।

19:37 (IST) 10 Apr 2022
LSG vs RR IPL 2022: पहले ओवर में 9 रन बना

पहले ओवर में 9 रन बना। रिव्यू लेकर पडिक्कल एलबीडब्ल्यू से बचे। राजस्थान का स्कोर बगैर किसी विकेट के 9 रन। पड्डीकल 8 और बटलर 1 रन बनाकर क्रीज पर।

19:31 (IST) 10 Apr 2022
जोस बटलर के साथ देवदत्त पडिक्कल ओपनिंग करने आए

राजस्थान के लिए जोस बटलर के साथ देवदत्त पडिक्कल ओपनिंग करने आए हैं। यशस्वी जायसवाल आज का मैच नहीं खेल रहे हैं। लखनऊ के लिए गेंदबाजी की शुरुआत दुसमंथा चमिरा ने की।

19:12 (IST) 10 Apr 2022
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन)

जोस बटलर, रस्सी वैन डेर डूसन, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, कुलदीप सेन, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल

19:11 (IST) 10 Apr 2022
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन)

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, दुशमंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान

19:08 (IST) 10 Apr 2022
राजस्थान में भी दो बदलाव

राजस्थान में भी दो बदलाव हुआ है। नवदीप सैनी की जगह कुलदीप सेन और यशस्वी जायसवाल की जगह रस्सी वैन डेर डूसन को मौका मिला है।

19:07 (IST) 10 Apr 2022
लखनऊ की टीम में दो बदलाव

लखनऊ की टीम में दो बदलाव हुए हैं। लुईस और एंड्रयू टाय की जगह मार्कस स्टोइनिस और दुसमंथा चमिरा को मौका मिला है।

19:03 (IST) 10 Apr 2022
RR vs LSG IPL 2022: लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

18:43 (IST) 10 Apr 2022
RR vs LSG 1PL 2022: लखनऊ के सामने राजस्थान की चुनौती

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें शानदार फॉर्म में चल रही हैं। लखनऊ ने चार में से तीन मैच जीतकर अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। राजस्थान तीन में दो मैच जीतकर पांचवें स्थान पर है।

IPL 2022, RR vs LSG: अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR) से हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169-3 का स्कोर खड़ा किया। जोस बटलर ने नाबाद 70 रन बनाए, जबकि शिमरोन हेटमायर ने 42 रन बनाए। देवदत्त पडिक्कल ने भी 37 रन जोड़े। आरसीबी की ओर से मोहम्मद सिराज, वानिंदु हरारंगा और हर्शल पटेल ने एक-एक विकेट लिया। बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस और अनुज रावत ने 29 और 26 रन बनाए। आरसीबी ने इसके बाद कुछ विकेट जल्दी गंवा दिए। बाद में दिनेश कार्तिक ने नाबाद 44 रनों की पारी खेली जबकि शाहबाज अहमद ने 45 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो उन्होंने अपना पिछला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीता था। डीसी की ओर से पृथ्वी शॉ ने 61 रन बनाए। ऋषभ पंत ने नाबाद 39 जबकि सरफराज खान ने नाबाद 36 रन की पारी खेली और 149-3 का स्कोर खड़ा किया। लखनऊ की ओर से क्विंटन डी कॉक ने बतौर ओपनर 80 रन की शानदार पारी खेली। केएल राहुल ने भी 24 रन बनाए। क्रुणाल पांड्या ने नाबाद 19 रन बनाए जबकि आयुष बडोनी ने नाबाद 10 रन बनाकर एलएसजी को 6 विकेट से जीत दिलाई।