इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की मेगा नीलामी की तारीख करीब आती जा रही है और इसके रिटेंशन को लेकर भी सबकी दिलचस्पी बढ़ती जा रही है। हर टीमों 31 अक्टूबर तक रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की सूची जारी कर देगी। इसी फेहरिस्त में राजस्थान रॉयल्स ने भी अपनी रिटेंशन सूची तैयार कर ली है जिमसें टीम के कप्तान संजू सैमसन ओपनर यशस्वी जायसवल और ऑलराउंडर रियान पराग के टीम में बने रहने की उम्मीद है।
संजू, यशस्वी और रियान को रिटेन करेगा राजस्थान
राजस्थान रॉयल्स ने एक बार फिर से राहुल द्रविड़ को टीम का मुख्य कोच बनाया है और माना जा रहा है कि उनके आने के बाद इस टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। द्रविड़ के आने के बाद राजस्थान को उम्मीद है कि उनकी देखरेख में ये टीम दोबारा आईपीएल चैंपियन बन सकती है। इंडिया टुडे के मुताबिक इस सीजन के लिए राजस्थान की टीम संजू, यशस्वी और रियान पराग को पक्का रिटेन कर सकती है और इस पर सहमति भी बन चुकी है। इन तीनों खिलाड़ियों ने इस टीम के लिए अच्छा प्रदर्सन किया है और तीनों टीम इंडिया का भी हिस्सा हैं।
इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स टीम के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल को लेकर आरटीएण कार्ड का इस्तेमाल करने की योजना बना रहा है। चहल इस टीम के साथ आईपीएल 2022 में जुड़े थे और उसके बाद से वो लगातार इस टीम के लिए अच्छा परफार्म कर रहे हैं। चहल ने आईपीएल 2024 में भी 18 विकेट लिए थे और उनके रिटेंशन से द्रविड़ को अगले सीजन में एक स्तरीय स्पिन विकल्प मिलेगा। RR के शीर्ष अधिकारी जिनमें कोच राहुल द्रविड़, क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा, CEO जैक लश मैक्रम और डेटा और एनालिटिक्स के निदेशक जाइल्स लिंडसे शामिल हैं, कथित तौर पर अपने रिटेंशन और RTM पिक्स को अंतिम रूप देने के लिए बैठकों में भाग ले रहे हैं।